कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी सीसीबी के समक्ष पेश हुईं

By भाषा | Updated: January 8, 2021 16:37 IST2021-01-08T16:37:26+5:302021-01-08T16:37:26+5:30

Kannada films actress Radhika Kumaraswamy appeared before CCB | कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी सीसीबी के समक्ष पेश हुईं

कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी सीसीबी के समक्ष पेश हुईं

बेंगलुरु, आठ जनवरी (कभाषा)कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी एक रियल एस्टेट कारोबारी से धोखाधड़ी करने के आरोपी से कथित तौर पर 75 लाख रुपये लेने के मामले में शुक्रवार को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के समक्ष पेश हुईं।

पुलिस ने जब अभिनेत्री को पेश होने को कहा तब वह मेडीकरी में थीं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राधिका सुबह 11 बजे पेश हुई।

राधिका ने बुधवार को संवाददाताओें को बताया कि उन्हें युवराज नामक व्यक्ति से 15 लाख रुपये मिले थे जिसने बताया था कि वह एक दक्षिणपंथी पार्टी से जुड़ा है।

राधिका ने बताया कि उन्हें युवराज से यह राशि एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म बनाने के लिए मिली थी।

हालांकि, उन्होंने बैंक खाते में अतिरिक्त 60 लाख रुपये जमा कराने की जानकारी नहीं होने की बात कही।

राधिका ने कहा कि अगर सीसीबी समन करती है तो वह जांच में सहयोग करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सीसीबी ने पिछले साल दिसंबर में युवराज को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक रियल एस्टेट कारोबारी ने चुनाव में टिकट देने के नाम पर 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

युवराज के घर पर छापेमारी के दौरान 26 लाख रुपये नकद और 91 करोड़ रुपये का चेक मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kannada films actress Radhika Kumaraswamy appeared before CCB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे