कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया
By भाषा | Updated: June 28, 2021 00:06 IST2021-06-28T00:06:44+5:302021-06-28T00:06:44+5:30

कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया
बेंगलुरु, 27 जून कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने ब्राह्मणवाद की कथित रूप से आलोचना करने के लिए कर्नाटक के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बर द्वारा उनके खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा के इस्तेमाल को लेकर बेंगलुरु की एक अदालत में मंत्री के खिलाफ एक रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
अभिनेता ने शनिवार को कहा था कि मंत्री ने 11 जून को ट्विटर पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए उन्होंने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
हेब्बर खुद एक ब्राह्मण हैं और उन्होंने चेतन के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वह उनके उस ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री से उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आग्रह करेंगे जो उन्होंने सस्ती लोकप्रियता और तुच्छ लाभ पाने के इरादे से किया है।
चेतन ने कहा, ‘‘मैंने मौजूदा श्रम मंत्री शिवराम हेब्बर के खिलाफ एक रुपये का दीवानी मानहानि वाद दायर किया है। हेब्बर ने मुझ पर निजी हमला करते हुए ‘अपमानजक’ भाषा का इस्तेमाल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।