कंडेला खाप के चौधरी पर दो महीने में होगा फैसला

By भाषा | Updated: March 15, 2021 00:11 IST2021-03-15T00:11:23+5:302021-03-15T00:11:23+5:30

Kandela Khap's Chaudhary will be decided in two months | कंडेला खाप के चौधरी पर दो महीने में होगा फैसला

कंडेला खाप के चौधरी पर दो महीने में होगा फैसला

जींद (हरियाणा), 14 मार्च किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे कंडेला खाप ने रविवार को अपनी पंचायत के बाद कहा कि वह अपने चौधरी के नाम पर दो महीने बाद फैसला करेगा।

गौरतलब है कि बैठक में कंडेला खाप के अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने इस्तीफा दे दिया वहीं हाल ही में नियुक्त प्रधान ओमप्रकाश भी पद से हट गए।

सर्वजात सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने बताया, ‘‘पंचायत ने दो महीने के भीतर कंडेला खाप का अध्यक्ष चुनने का फैसला लिया है। तब तक खाप से संबंधित सभी कार्य गांव कंडेला के दो मौजिज नंबरदार देखेंगे।’’

गौरतलब है कि 11 मार्च को गांव ने अपने यहां पंचायत बुलाकर टेकराम कंडेला को हटाने और उनकी जगह गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को कंडेला खाप का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी थी। इसी कारण आज फिर पंचायत का आयोजन हुआ था।

पंचायत में शामिल हुए टेकराम कंडेला ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही गठित कार्यकारिणी को भंग कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोबारा खाप का अध्यक्ष नहीं बनूंगा।’’

वहीं 11 मार्च की पंचायत में अध्यक्ष घोष्ज्ञित किए गए ओमप्रकाश ने पंचायत में कहा, ‘‘कंडेला खाप के लोग जिसे भी अध्यक्ष बनाएंगे उन्हें मंजूर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kandela Khap's Chaudhary will be decided in two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे