लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर कोरोना से मौत के वास्तविक आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप, सीएम ने दिया जवाब

By भाषा | Updated: May 29, 2021 08:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर कोविड मौतों के आकड़े धिपाने का लगाया आरोपमध्यप्रदेश सरकारी आकड़ो के अनुसार मरने वालों की कुल संख्या 7,891 है

मैहर (मप्र), 28 मई कोरोना वायरस के संबंध में बयान देकर कथित तौर पर लोगों के बीच भय पैदा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के कुछ दिन बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को एकबार फिर राज्य सरकार पर कोविड-19 से मौत के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया।

कमलनाथ ने मैहर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘आज इस कोरोना महामारी में मध्य प्रदेश में आँकड़े दबाने-छुपाने का काम किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूर्व में कहा था कि कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रदेश में 1.27 लाख लोगों के शव मुक्तिधाम-कब्रिस्तान पहुंचे हैं। लेकिन आज मैं प्राप्त जानकारी के आधार पर कह रहा हूँ कि तकरीबन डेढ़ लाख शव मुक्तिधाम और कब्रिस्तान इस दूसरी लहर में पहुंचे हैं। मैं मानता हूं कि इसमें से 80 प्रतिशत शव कोरोना पीड़ितों के थे।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘वहीं, सरकार के आंकड़े आज भी हजारों में ही हैं।’’

हालांकि, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मात्र 7,891 है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यह मांग करता हूँ तो मुझे देशद्रोही कहा जाता है और इनसे सवाल पूछो तो कहते हैं कि ये तो लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि कोविड का नाम इंडियन कोविड वैरियंट है। यह तो आज विश्व के कई देश कह रहे हैं। उच्चतम न्यायालय में तो केंद्र सरकार ने ख़ुद अपने शपथ पत्र में यह लिखा है। इसका प्रमाण भी है।’’

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के कारण भारत विश्व में महान तो नहीं बन पाया, लेकिन विश्व में आज इनकी नीतियों, नकारापन व लापरवाही से देश बदनाम जरूर हो गया।’’

उनके इस बयान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कह रहे हैं कि भारत बदनाम है। क्या (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी कमलनाथ के इस बयान से सहमत हैं? क्या कांग्रेस को लज्जा और शर्म नहीं आती?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अरे कमलनाथ जी, मैडम सोनिया गांधी जी, भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। इसकी गौरव गाथाएँ सारे विश्व ने गायी हैं। इसी धरती पर जन्म लिया कमलनाथ ने और आज कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।’’

चौहान ने कहा,‘‘क्या अपने देश को बदनाम कहना, देश के साथ गद्दारी नहीं है?’’

उन्होंने सोनिया से मौन तोड़ने की अपील की और कमलनाथ के इस बयान पर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथशिवराज सिंह चौहानकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारतMDC 2025 results: 25 सीट पर चुनाव, सतारूढ़ जेडपीएम को झटका, एमएनएफ ने 4 सीट पर जीत दर्ज की, देखिए कांग्रेस और भाजपा का हाल

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई