बीजेपी ने कहा- दोषारोपण करने की बजाय अपने 10 महीनों के काम बताए कमलनाथ सरकार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 14, 2019 06:09 IST2019-10-14T06:09:28+5:302019-10-14T06:09:43+5:30
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए 10 महीने का समय हो गया है और इतने समय बाद अब वे नर्मदा किनारे रोपे गए पौधे के गड्ढे गिनने की बात कर रहे हैं.

File Photo
कमलनाथ सरकार पिछले 10 महीनों के अपने कार्यकाल में दूसरों पर दोषारोपण ही करती रही है, दोषारोपण करने की बजाय अगर उसने पिछले 10 महीनों में कुछ काम किया हो, तो उसे बताना चाहिए, जनता के सामने रखना चाहिए. यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही.
डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए 10 महीने का समय हो गया है और इतने समय बाद अब वे नर्मदा किनारे रोपे गए पौधे के गड्ढे गिनने की बात कर रहे हैं. डॉ. मिश्रा ने कहा कि नर्मदा किनारे पौधारोपण का अभियान एक पुनीत काम था और यह अभियान इसलिए चलाया गया था कि मां नर्मदा की धारा हमेशा कल-कल बहती रहे. पौधारोपण का यह अभियान पवित्र अभियान था. लेकिन कांग्रेस इस अभियान को लेकर चरित्र हत्या की कोशिश कर रही है.
डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा राजनीतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है. लेकिन कांग्रेस लगातार उनकी चरित्र हत्या की कोशिश करती रही है. कांग्रेस ने अपने 10 महीनों के कार्यकाल में जितनी बार भी शिवराजसिंह की चरित्र हत्या की कोशिश की है, हर बार खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति रही है.
अपने 10 महीनों के कार्यकाल में कमलनाथ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान या उनकी सरकार पर एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ गड़े मुर्दे उखाड़ने का काम कर रही है.