शिवसेना के चुनाव चिह्न से नहीं जीतीं कलाबेन डेलकर : केंद्रीय मंत्री राणे

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:27 IST2021-11-05T21:27:04+5:302021-11-05T21:27:04+5:30

Kalaben Delkar did not win with Shiv Sena's symbol: Union Minister Rane | शिवसेना के चुनाव चिह्न से नहीं जीतीं कलाबेन डेलकर : केंद्रीय मंत्री राणे

शिवसेना के चुनाव चिह्न से नहीं जीतीं कलाबेन डेलकर : केंद्रीय मंत्री राणे

मुंबई, पांच नवंबर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को दावा किया कि दादरा और नगर हवेली (एसटी) सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कलाबेन डेलकर की जीत को शिवसेना अपनी जीत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्होंने शिवसेना के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया।

राणे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा महाराष्ट्र के बाहर पहली लोकसभा सीट जीतने का दावा करने के बाद उन्होंने डेलकर के चुनाव चिह्न की जांच की।

भाजपा नेता ने कहा, “मैंने उनके चुनाव चिह्न की जांच की तो पता चला कि उन्होंने (डेलकर ने) 'बल्लेबाज' चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था, न कि शिवसेना के धनुष और तीर के चिह्न से।’’

शिवसेना में चार दशक बिताने के बाद राणे कांग्रेस होते हुए अंत में भाजपा में शामिल हुए थे।

राणे ने कहा, '‘शिवसेना को किसी और की जीत का श्रेय लेने की आदत पड़ी हुई है। उन्होंने अब हास्यास्पद दावे करना शुरू कर दिया है कि वे दिल्ली पर कब्जा कर लेंगे।’’ राणे शिवसेना में रहते हुए कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी बने थे।

इस बीच, डेलकर के नजदीकी सूत्र ने बताया कि उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विजयी हुई हैं, लेकिन एक प्रक्रियागत कारण से उन्हें शिवसेना का चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किया जा सका था। निर्वाचन आयोग ने भी उनके शिवसेना उम्मीदवार के तौर पर विजयी होने की घोषणा की थी।

सूत्र ने कहा, “आम तौर पर एक राज्य/क्षेत्रीय पार्टी को मतदान अधिसूचना के 72 घंटों के भीतर चुनाव अधिकारियों को सूचित करना होता है कि वह दूसरे राज्य में चुनाव लड़ रही है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और परिणामस्वरूप, डेलकर को ‘बल्लेबाज’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।’’

सूत्र के अनुसार, बल्लेबाज का चिह्न डेलकर के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि यह वही चुनाव चिह्न था, जिस पर उनके दिवंगत पति ने पिछला चुनाव जीता था।

राणे ने कहा कि शिवसेना ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे के कारण 56 सीटें जीती थी। उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी आठ से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।

हाल ही में हुए उपचुनाव में डेलकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के महेश गावित को 51,269 मतों के अंतर से हराया था।

मुंबई के एक होटल में गत फरवरी में पति की कथित आत्महत्या के बाद सहानुभूति की लहर पर सवार, कलाबेन डेलकर (50) को 1,18,035 वोट मिले, जबकि गावित को 66,766 मतों से संतोष करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalaben Delkar did not win with Shiv Sena's symbol: Union Minister Rane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे