कैलाश विजयवर्गीय बोले, उन्हें मुर्शिदाबाद के रास्ते में गुंडों ने घेरा, शिवराज सिंह ने कहा- बदमाशों को ममता दीदी का है संरक्षण प्राप्त
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 18, 2019 18:53 IST2019-12-18T18:53:52+5:302019-12-18T18:53:52+5:30
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेस सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'कैलाश विजयवर्गीय बंगाल के मुर्शिदाबाद में समुदाय विशेष के लोगों ने जो किया है वह बेहद निंदनीय है।'

File Photo
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार (18 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मुर्शिदाबाद जाने के रास्ते में नवागांव में कई गुंडों ने उनकी कार को घेर लिया। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि उन्हें उस कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं है जिसमें उन्हें पहुंचना था। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई।
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेस सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'कैलाश विजयवर्गीय बंगाल के मुर्शिदाबाद में समुदाय विशेष के लोगों ने जो किया है वह बेहद निंदनीय है। यह सरकार प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा है, संवैधानिक व्यवस्थाओं को तारतार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश बीजेपी की ओर से मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'
दिनभर की जद्दोजहद के बाद शाम को मैं मुर्शिदाबाद पहुँच गया! मैं बिलकुल सुरक्षित और ठीक हूँ! लेकिन, यदि @HMOIndia श्री @AmitShah जी #CISF और स्थानीय प्रशासन को सचेत नहीं करते तो आज कुछ भी हो सकता था! आज हमारे रास्ते में हर तरह की अड़चनें डाली गईं! pic.twitter.com/nkLtENi2PW
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'गुंडे-बदमाशों को ममता दीदी का विशेष संरक्षण प्राप्त है! बंगाल में एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा के यदि ये हाल हैं तो आम जनता की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही होगी। ऐसे जंगलराज को अब कुचलने के समय आ गया है! आशा है कि कैलाश विजयवर्गीय जी सकुशल होंगे।'
दिनभर की जद्दोजहद के बाद शाम को मैं मुर्शिदाबाद पहुँच गया! मैं बिलकुल सुरक्षित और ठीक हूँ! लेकिन, यदि @HMOIndia श्री @AmitShah जी #CISF और स्थानीय प्रशासन को सचेत नहीं करते तो आज कुछ भी हो सकता था! आज हमारे रास्ते में हर तरह की अड़चनें डाली गईं! pic.twitter.com/nkLtENi2PW
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019
इसके बाद कैलाश विजय वर्गीय ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा, 'दिनभर की जद्दोजहद के बाद शाम को मैं मुर्शिदाबाद पहुँच गया। मैं बिल्कुल सुरक्षित और ठीक हूँ। लेकिन, यदि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन को सचेत नहीं करते तो आज कुछ भी हो सकता था। आज हमारे रास्ते में हर तरह की अड़चनें डाली गईं।'