लाइव न्यूज़ :

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे द्वारा अधिकारी की बैट से पिटाई पर घिरी भाजपा, वरिष्ठ नेताओं ने साधा मौन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 27, 2019 20:28 IST

इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी के साथ बैट से की मारपीट मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से भाजपा घिर गई है.

Open in App

मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी की बैट से की गई पिटाई के बाद भाजपा घिरती नजर आ रही है. बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस को कोसने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मौन साध लिया है. वहीं, इंदौर में सदस्यता अभियान को लेकर होने वाली बैठक को भाजपा ने स्थगित कर दिया और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इसके पहले उन्होंने अपना इंदौर दौरा रद्द कर दिया था.

इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी के साथ बैट से की मारपीट मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से भाजपा घिर गई है. लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा जहां कमलनाथ सरकार को राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की रणनीति पर काम कर रही थी, उसकी इस रणनीति को इस घटना से झटका लगा है. कांग्रेस नेता अब लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा धमकी देने, मारपीट करने जैसी घटनाओं को लेकर भाजपा को घेर रहे हैं. वहीं भाजपा नेताओं ने मौन साध रखा है, कुछ नेता जरुर आकाश के बचाव में आए, मगर घटना को भी वे गलत बता रहे हैं. अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर मौन साध रखा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने भी इस मुद्दे पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं की है.

उम्मीद नहीं थी आकाश ऐसा करेंगे

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर तंज करते हुए कहा कि उम्मीद नहीं थी कि आकाश विजयवर्गीय ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि लगते तो बहुत भोले और सुसंस्कृत हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने देश के अंदर ऐसी ही संस्कृति बना दी है. उनके लिए कानून कोई चीज नहीं है. खुद ही अदालत, खुद की पुलिस की मानसिकता से ग्रस्त हैं. सिंह ने कहा कि आकाश पहली बार चुनाव जीते हैं और अनुभव भी नहीं है. मैं नही जानता उन्होंने ऐसा क्यों किया? भाजपा के लिए सरकार कुछ नहीं है, ये लोग सिर्फ अहंकार में डूबे हुए हैं. यह संस्कार नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आकाश विजयवर्गीय हमें भाजपा में सिखाया जाता है. पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन, क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को न नियम पर, न कानून पर, न संविधान पर विश्वास है?

भाजपा नहीं सुधरी तो जाएगी गर्त में

सरताज सिंह भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इंदौर में अधिकारी के साथ भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा की गई मारपीट का आचरण भाजपा के लिए खतरे की घंटी है और अगर भाजपा नहीं सुधरेगी तो गर्त में जाएगी. सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, और जनप्रतिनिधि से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार को अगर 5 साल का समय मिल गया तो, अगली बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सरताज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की दूरदर्शी सोच है. मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट को लेकर कहा कि विधानसभा के रिजल्ट की नगरीय निकाय के परिणाम आएंगे.

आकाश विजयवर्गीय अब हो गए पटेल

आकाश विजयवर्गीय के बहाने सरकार ने भाजपा के बड़े नेताओं के पुत्रों को लेकर हमला बोला है. विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जालमसिंह पटेल और कमल पटेल के बेटों पर दर्ज आपराधिक मामले जगजाहिर हैं. इसके साथ ही अब इस लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का नाम भी जुड़ गया है. जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय अब पटेल हो गए हैं भाजपा नेताओं के बेटों की इस तरह की पूरी लाइन है. इस संबंध में अब जनता को भी संज्ञान लेना चाहिए.

प्रोविजन पीरियड पर हैं आकाश

पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकाश विजयवर्गीय का बचाव करते हुए कहा है कि तरीके पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन आकाश की नियत पर संदेह नहीं किया जा सकता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो खुद या परिवार के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए लड़ा है. उन्होंने कहा कि अभी प्रोविजन पीरियड पर है, आकाश सीख जाएगा.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकैलाश विजयवर्गीयभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान