बोले कैलाश विजयवर्गीय, राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के बारे में नहीं सोच रही बीजेपी

By भाषा | Updated: December 3, 2018 05:37 IST2018-12-03T05:37:06+5:302018-12-03T05:37:06+5:30

Kailash Vijayvargiya Says BJP is not thinking of bringing ordinance on Ram Mandir | बोले कैलाश विजयवर्गीय, राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के बारे में नहीं सोच रही बीजेपी

बोले कैलाश विजयवर्गीय, राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के बारे में नहीं सोच रही बीजेपी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने के बारे में विचार नहीं कर रही है. विजयवर्गीय ने हालांकि कहा कि भाजपा ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर सकती है क्योंकि किसी और में ऐसा करने का दम नहीं है.

उनके मुताबिक, मंदिर के मुद्दे ने भाजपा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है क्योंकि विपक्ष इस मसले का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को डराने और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा,''हम अदालत से एक बार फिर इस मसले पर फैसला सुनाने की अपील करेंगे.

जब तक मामला अदालत में है, हमें जल्दबाजी न करते हुए उसे फैसले के लिए उचित समय देना चाहिए.'' विजयवर्गीय ने बताया, ''अगर लोगों की आकांक्षाएं बढ़ती रहीं, तो सरकार को इस पर (अध्यादेश लाने या न लाने पर) फैसला लेना होगा. लेकिन फिलहाल हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं.''

विजयवर्गीय ने विपक्ष के इन आरोप को खारिज किया कि भाजपा चुनावों से पहले राम मंदिर मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने कहा, ''इस मुद्दे को भाजपा ने नहीं बल्कि संतों और दूसरे संगठनों ने उठाया है. पार्टी कभी राम मंदिर मुद्दे को लेकर चुनावों में नहीं उतरी. अदालत जाएं संघ, विहिप और शिवसेना विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और शिवसेना की ओर से अध्यादेश लाने की बढ़ती मांग पर विजयवर्गीय ने फिर दोहराया कि उन्हें जल्द फैसले की अपील लेकर अदालत के पास जाना चाहिए.

Web Title: Kailash Vijayvargiya Says BJP is not thinking of bringing ordinance on Ram Mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे