पुडुचेरी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने के. लक्ष्मीनारायणन

By भाषा | Updated: May 26, 2021 11:27 IST2021-05-26T11:27:53+5:302021-05-26T11:27:53+5:30

K Puducherry became the Protem Speaker of the Legislative Assembly. Laxminarayanan | पुडुचेरी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने के. लक्ष्मीनारायणन

पुडुचेरी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने के. लक्ष्मीनारायणन

पुडुचेरी, 26 मई पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने एआईएनआरसी के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन को बुधवार को यहां विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किया।

उप राज्यपाल ने लक्ष्मीनारायणन को यहां राज निवास में शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ तमिल भाषा में ली।

लक्ष्मीनारायणन विधि स्नातक हैं और 2001 में वह पहली बार राज भवन क्षेत्र से जीते थे तथा तब से यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह बाद में अध्यक्ष के कक्ष में सभी निर्वाचित तथा मनोनीत विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

पुडुचेरी में अभी तक पूरे मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है। हालांकि यहां पर एआईएनआरसी तथा भाजपा मिलकर गठबंधन सरकार चलाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: K Puducherry became the Protem Speaker of the Legislative Assembly. Laxminarayanan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे