लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में सियासी संकट के बीच सिंधिया ने कहा- MP सरकार गिराने का BJP का सपना, मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा

By भाषा | Updated: July 11, 2019 20:54 IST

मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 भाजपा, दो बसपा, एक सपा एवं चार निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट वर्तमान में खाली है। बहुत ही कम संख्या में बहुमत होने के कारण भाजपा प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा पिछले छह महीनों से कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे होगा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है तथा हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा पिछले छह महीनों से कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे होगा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है तथा हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट एवं गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सिंधिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘जहां तक कर्नाटक की बात है, गोवा की बात है, ये कोई नई बात नहीं है। भाजपा की सीधी सोच है कि जहां-जहां उन्हें सामने के दरवाजे से प्रवेश न मिले, वहां पीछे के दरवाजे से प्रवेश हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इनका (भाजपा) एक ही लक्ष्य है, ‘सरकार बनाओ, मौज करो’। इनको (भाजपा) जनता से लेना-देना नहीं।’’ सिंधिया ने आगे कहा कि भाजपा पिछले छह महीने से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तो मैं भाजपा को इतना ही कहूंगा कि जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा ही होगा ।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने विधायकों को भाजपा की बातों में नहीं आने का कोई अंदरूनी संदेश दिया है, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, विधायकों को इंटरनल मैसेज देने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायकों को जनता ने चुना है और विधायक अपनी जवाबदेही अच्छी तरह से समझते हैं।’’

सिंधिया ने कहा कि विधायक चाहे भाजपा को हो या कांग्रेस का हो, मैं मानता हूं कि जो विधायक चुना जाता है वह परिपक्व है और अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझता है। उन्होंने कहा, ‘‘खरीद-फरोख्त इस प्रजातंत्र में हमें समाप्त करना है और सिद्धांत के आधार पर जनसेवा का काम हमको करना है।’’

सिंधिया ने बताया, ‘‘लोग (भाजपा) जरूर कोशिश करेंगे। मुझे इतना विश्वास है कि कांग्रेस के विधायक एवं जो पार्टी (बसपा, सपा एवं निर्दलीय) हमें साथ दे रहे हैं, वे भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और वे लाख कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुदृढ़ है, मजबूत है। हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।’’

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 भाजपा, दो बसपा, एक सपा एवं चार निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट वर्तमान में खाली है। बहुत ही कम संख्या में बहुमत होने के कारण भाजपा प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है। वहीं, कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

कांग्रेस में चल रहे वंशवाद पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब पत्रकार का बेटा पत्रकार, व्यापारी का बेटा व्यापारी, वकील का बेटा वकील, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता है।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर 70 वर्ष की आयु से ऊपर के सांसदों एवं विधायकों को मंत्री नहीं बनाएगी, तो इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं मोदी जी नहीं हूं। इस देश की जनता को जवान व बूढ़ों में मत बांटो।’’ 

टॅग्स :ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो