देहरादून, सात जनवरी उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी।
यहां राजभवन में एक सादे समारोह में मौर्य ने न्यायमूर्ति चौहान को पद की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव ओम प्रकाश और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे ।
उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले न्यायमूर्ति चौहान तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।