बीजापुर में जूनियर इंजीनियर और चपरासी लापता, अपहरण की आशंका
By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:26 IST2021-11-12T20:26:06+5:302021-11-12T20:26:06+5:30

बीजापुर में जूनियर इंजीनियर और चपरासी लापता, अपहरण की आशंका
बीजापुर, 12 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में निर्माणाधीन सड़क का सर्वे करने गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जूनियर इंजीनियर और चपरासी लापता हो गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बीजापुर जिला मुख्यालय से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जूनियर इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा (35) और चपरासी लक्ष्मण परतागिरी (24) सड़क सर्वे कार्य के लिए गोरना-मनकेली गांव की ओर रवाना हुए थे, लेकिन अब तक दोनों वापस नहीं लौटे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजापुर जिला मुख्यालय से गोरना-मनकेली गांव के बीच 15 किलोमीटर के हिस्से में इस योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद उनकी खोज शुरू की गई है और आसपास के गांवों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया है। हालांकि इस संबंध में नक्सलियों की ओर से कोई पर्चा जारी नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।