आरपीएससी का कनिष्ठ लेखाकार एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:06 IST2021-07-09T22:06:24+5:302021-07-09T22:06:24+5:30

Junior Accountant of RPSC arrested red handed taking alleged bribe of one lakh rupees | आरपीएससी का कनिष्ठ लेखाकार एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

आरपीएससी का कनिष्ठ लेखाकार एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जयपुर, नौ जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर के एक कनिष्ठ लेखाकार को शुक्रवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाने एवं नियुक्ति कराने के एवज में एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार आरोपी सज्जन सिंह गुर्जर ने आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलवाने एवं चयन कराने के एवज में परिवादी से 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को आरोपी को एक लाख रुपये की भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख रुपये की डमी मुद्रा रिश्वत के रूप में लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सोनी ने बताया कि प्रकरण में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior Accountant of RPSC arrested red handed taking alleged bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे