न्यायाधीश का देहांत: गुजरात उच्च न्यायालय एवं राज्य में अन्य अदालतें सोमवार को रहेंगी बंद

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:20 IST2020-12-06T19:20:37+5:302020-12-06T19:20:37+5:30

Judge's death: Gujarat High Court and other courts in the state will remain closed on Monday | न्यायाधीश का देहांत: गुजरात उच्च न्यायालय एवं राज्य में अन्य अदालतें सोमवार को रहेंगी बंद

न्यायाधीश का देहांत: गुजरात उच्च न्यायालय एवं राज्य में अन्य अदालतें सोमवार को रहेंगी बंद

अहमदाबाद, छह दिसंबर गुजरात उच्च न्यायालय और राज्य में अधीनस्थ अदालतें न्यायमूर्ति जी आर उधवानी के निधन पर शोकस्वरूप सोमवार को बंद रहेंगी। उच्च न्यायालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

उच्च न्यायालय के 59 वर्षीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति उधवानी 19 नवंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे और यहां उपचार के दौरान शनिवार को एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया ।

उच्च न्यायालय ने एक अधिसूचना में कहा कि न्यायमूर्ति जी आर उधवानी के निधन शोक में सोमवार को गुजरात उच्च न्यायालय और राज्य में अधीनस्थ अदालतों एवं संबद्ध कार्यालयों में सोमवार को छुट्टी घोषित की गयी है।

अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति उधवानी को 12 नवंबर, 2012 को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्याधीश बनाया गया और बाद में 10 जुलाई,2014 को वह स्थायी न्यायाधीश बनाये गये थे।

उससे पहले वह तीन दशक से अधिक के करियर में सिटी सिविल अदालत में न्यायाधीश, विशेष पोटा अदालत में अतिरिक्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय में पंजीयक और महापंजीयक भी रह चुके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judge's death: Gujarat High Court and other courts in the state will remain closed on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे