कौशांबी जिले में न्यायाधीश और पेशकार हुए संक्रमित : जिला अदालत तीन दिन के लिए बंद

By भाषा | Updated: April 1, 2021 11:02 IST2021-04-01T11:02:52+5:302021-04-01T11:02:52+5:30

Judge and prosecutor infected in Kaushambi district: District court closed for three days | कौशांबी जिले में न्यायाधीश और पेशकार हुए संक्रमित : जिला अदालत तीन दिन के लिए बंद

कौशांबी जिले में न्यायाधीश और पेशकार हुए संक्रमित : जिला अदालत तीन दिन के लिए बंद

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल कौशांबी जिले में दो न्यायाधीशों और एक पेशकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी. एन. चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को न्यायालय परिसर में व्यापक स्तर पर कोविड-19 की जांच कराई गई थी जिसमें अपर सिविल जज जूनियर डिविजन वर्ग के दो न्यायाधीश और एक पेशकार में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि एक जज और पेशकार का इलाज प्रयागराज में किया जा रहा है जबकि एक अन्य संक्रमित जज का उपचार कौशांबी जिला अस्पताल में हो रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद न्यायालय को एहतियातन एक से तीन अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। अब जनपद न्यायालय सोमवार पांच अप्रैल को खुलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judge and prosecutor infected in Kaushambi district: District court closed for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे