पत्रकारों को फर्जी खबरों से दूर रहना चाहिए: उप्र मंत्री
By भाषा | Updated: May 31, 2021 01:46 IST2021-05-31T01:46:23+5:302021-05-31T01:46:23+5:30

पत्रकारों को फर्जी खबरों से दूर रहना चाहिए: उप्र मंत्री
मथुरा, 30 मई उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने रविवार को पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्धता प्रकट करते हुए उनसे फर्जी खबरों से दूर रहने का आह्वान किया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री के मन में पत्रकारों के प्रति बड़ा सम्मान है इसलिए उनकी सुरक्षा उनकी मुख्य चिंता है।
चौधरी ने कहा कि हालांकि पत्रकारों को ‘‘फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।