कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी माना जाए : फडणवीस

By भाषा | Updated: May 12, 2021 15:06 IST2021-05-12T15:06:44+5:302021-05-12T15:06:44+5:30

Journalists should be considered frontline personnel for anti-Kovid-19 vaccination: Fadnavis | कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी माना जाए : फडणवीस

कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी माना जाए : फडणवीस

मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मांग की कि पत्रकारों, और छायाकारों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी माना जाए।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि देश के कम से कम 12 राज्यों ने पत्रकारों और छायाकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के तौर पर मान्यता दे कर उनका टीकाकरण कराया है।

फडणवीस ने कहा, “देश में करीब 12 राज्यों ने पत्रकारों और छायाकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी के तौर पर मान्यता दी है और उन्हें टीका लगवाया है। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में इस बारे में फैसला अब तक लंबित है।”

उन्होंने कहा कि इस महामारी की पहली और दूसरी लहर की चपेट में आकर कई मीडियाकर्मियों की जान जा चुकी है।

उन्होंने कहा, “पत्रकारों का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। एक बार अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी के तौर पर मान्यता मिलने के बाद उन्हें टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता मिलेगी।”

ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल उन प्रदेशों में शामिल हैं जिन्होंने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी के तौर पर मान्यता दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalists should be considered frontline personnel for anti-Kovid-19 vaccination: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे