जॉर्डन के शाही परिवार ने जारी किया बयान, परिवार के बीच सार्वजनिक झगड़ा शांत होने की कही बात

By भाषा | Updated: April 6, 2021 11:54 IST2021-04-06T11:54:03+5:302021-04-06T11:54:03+5:30

Jordan's royal family issued a statement, said the public quarrel between the family was calm | जॉर्डन के शाही परिवार ने जारी किया बयान, परिवार के बीच सार्वजनिक झगड़ा शांत होने की कही बात

जॉर्डन के शाही परिवार ने जारी किया बयान, परिवार के बीच सार्वजनिक झगड़ा शांत होने की कही बात

बेरूत, छह अप्रैल (एपी) जॉर्डन के महल और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य के एक विश्वासपात्र ने बयान जारी कर कहा है कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय और उनके सौतेले भाई युवराज हमजा के बीच अभूतपूर्व सार्वजनिक झगड़े को मध्यस्थता के माध्यम से सफलतापूर्व सुलझा लिया गया है।

पेशेवर मध्यस्थ, हमजा के विश्वासपात्र और शाही परिवार के दोस्त मलिक आर दहलान की ओर से यह बयान ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजा गया। दहलान कानून एवं नीति संबंधी कुरैश संस्थान के प्रधानाध्यापक हैं, जिसके साथ हमजा जुड़े हुए हैं।

इसमें कहा गया, “शाही हाशिम परिवार के डीन युवराज अल हसन बिन तलाल की मध्यस्थता आज सफल रही और मैं जल्द ही समाधान की उम्मीद कर रहा हूं।”

बयान में कहा गया, ‘‘यह अफसोसजनक घटना एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की बेढंगी कार्रवाई और एक सरकारी अधिकारी की गलत बयानबाजी का परिणाम थी। यह मामला परिवार के बीच रहना चाहिए था।’’

इसमें कहा गया, “शाही हाशिम परिवार का मध्यस्थता का लंबा इतिहास एवं परंपरा रही है जो इसकी लोकप्रियता के कई कारणों में से एक है।”

बयान के मुताबिक, “इस क्षण को तनाव के क्षण के तौर पर देखा जाना चाहिए और शाह अपने विवेक से, इस अवसर का परिवार को साथ लाने, विधि व्यवस्था को बरकरार रखने और इस मामले का उचित गरिमा के साथ समाधान करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jordan's royal family issued a statement, said the public quarrel between the family was calm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे