पृथ्वी विज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालयों के लिए संयुक्त हिंदी परामर्श समिति गठित होगी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:00 IST2021-10-22T20:00:48+5:302021-10-22T20:00:48+5:30

Joint Hindi Advisory Committee will be constituted for the Ministries of Earth Sciences and Science and Technology | पृथ्वी विज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालयों के लिए संयुक्त हिंदी परामर्श समिति गठित होगी

पृथ्वी विज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालयों के लिए संयुक्त हिंदी परामर्श समिति गठित होगी

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर सरकार ने कहा कि उसने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के लिए संयुक्त हिंदी परामर्श समिति गठित करने का फैसला किया है जो संबंधित विभागों को आधिकारिक भाषा और आधिकारिक कार्यों में हिंदी के प्रगतिशील प्रयोग पर परामर्श देगी।

सरकार के मुताबिक इस समिति का कार्यकाल गठन के दिन से अगले तीन साल के लिए होगा और इसमें 32 सदस्य होंगे।

गजट प्रस्ताव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि समिति का कार्य संबंधित विभागों को संविधान में निहित आधिकारिक भाषा, केंद्रीय हिंदी समिति के फैसलों और आधिकारिक भाषा विभाग द्वारा जारी निर्देशों, गृह मंत्रालय द्वारा आधिकारिक कार्य में हिंदी के प्रगतिशील तरीके से इस्तेमाल संबंधी प्रावधानों को लेकर परामर्श देने का होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint Hindi Advisory Committee will be constituted for the Ministries of Earth Sciences and Science and Technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे