''माइक'' के जरिये मलयाली सिनेमा में कदम रखेंगे जॉन अब्राहम
By भाषा | Updated: October 20, 2021 16:25 IST2021-10-20T16:25:29+5:302021-10-20T16:25:29+5:30

''माइक'' के जरिये मलयाली सिनेमा में कदम रखेंगे जॉन अब्राहम
मुंबई, 20 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आगामी फिल्म ''माइक'' में निर्माता के रूप में काम करके मलयाली सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
अब्राहम के बैनर जे ए एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनने वाली मलयाली भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विष्णु प्रसाद करेंगे। यह अभिनेता रणजीत सजीव की पहली फिल्म होगी।
''माइक'' में अनास्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम की अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण बुधवार से मैसूरु में शुरू हो गया। फिल्म आशिक अकबर अली ने लिखी है। निर्माताओं ने एक बयान में यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।