जोधपुर : पुलिस कर्मी के बेटे ने कार से कई वाहनों में टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:24 IST2021-10-15T15:24:16+5:302021-10-15T15:24:16+5:30

Jodhpur: Police personnel's son rams into several vehicles with car, one person dead | जोधपुर : पुलिस कर्मी के बेटे ने कार से कई वाहनों में टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

जोधपुर : पुलिस कर्मी के बेटे ने कार से कई वाहनों में टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

जोधपुर (राजस्थान), 15 अक्टूबर जोधपुर में एक कार ने कई वाहनों को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना बृहस्पतिवार देर रात चौपासनी रोड पर हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सदाकत अली के रूप में हुई है। व्यक्ति सड़क किनारे खड़े स्कूटी पर बैठा था। उन्होंने बताया कि कार कथित तौर पर एक पुलिस निरीक्षक का बेटा चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक जैद अली (18) ने अपने पड़ोसी से कार मांगी थी और अपने दो दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर गया था। उन्होंने बताया कि घर वापस आते समय तेज गति के कारण कार एक निजी अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर से टकराई जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘संतुलन खो चुकी कार ने पहले सड़क किनारे एक दुकानदार, फिर एक स्कूटर और अंत में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की पहचान सदाकत अली के रूप में हुई, जो दुकानदार के पास एक स्कूटर पर बैठा था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, हादसे में दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।’’

हादसा इतना जोरदार था कि वाहनों के कलपुर्जे टूटकर इधर-उधर बिखर गए। जैद की कथित तौर पर राहगीरों और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने पिटाई की।

घटना की जानकारी होने पर जैद के पिता पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ से अपने बेटे को बचाया। प्रताप नगर के सहायक पुलिस आयुक्त नीरज शर्मा ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की चिकित्सकीय जांच की गई है और वाहन कौन चला रहा था, यह पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jodhpur: Police personnel's son rams into several vehicles with car, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे