जोधपुर एम्स की फिजियोथेरेपिस्ट ने खुदकुशी की

By भाषा | Updated: July 4, 2021 01:17 IST2021-07-04T01:17:06+5:302021-07-04T01:17:06+5:30

Jodhpur AIIMS physiotherapist commits suicide | जोधपुर एम्स की फिजियोथेरेपिस्ट ने खुदकुशी की

जोधपुर एम्स की फिजियोथेरेपिस्ट ने खुदकुशी की

जोधपुर (राजस्थान), तीन जुलाई जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक फिजियोथेरेपिस्ट ने शनिवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर को काम से लौटने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट नीरू सोनी (42) अपने पति एवं दो बच्चों के साथ कुछ देर तक बैठीं और फिर अपने कमरे में चली गयीं।

उन्होंने कहा कि बाद में जब उनके बच्चे उन्हें देखने गए तो वह पंखे से लटकी मिलीं। उन्हें तुरंत अस्पताल के आपात कक्ष में ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

एम्स में अस्थायी कर्मी के रूप में कार्यरत सोनी अपने पति पुनीत सेठिया के साथ रहती थीं और उनके पति अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग में डॉक्टर हैं।

पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

जांचकर्ताओं को संदेह है कि सोनी कार्यस्थल पर किसी बात से परेशान हुई होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jodhpur AIIMS physiotherapist commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे