लाइव न्यूज़ :

JNU Violence: देश भर में प्रदर्शन, सड़क पर छात्र

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 6, 2020 20:48 IST

Jawaharlal Nehru University Campus Barbaric Attack of Masked People: हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जानिए पल-पल की अपडेट्स...

Open in App
ठळक मुद्दे केन्द्रीय मंत्री एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है। जेएनयू प्रशासन को एचआरडी मंत्रालय ने तलब किया है। गृहमंत्री शाह ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गयी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जेएनयू के पूर्व छात्र तथा केन्द्रीय मंत्री एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है। 

गृह मंत्री और एचआरडी मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि हिंसा शाम करीब पांच बजे शुरू हुई। जेएनयू प्रशासन ने कहा कि लाठियों से लैस नकाबपोश उपद्रवी परिसर के आसपास घूम रहे थे। वे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे और लोगों पर हमले कर रहे थे। 

जानिए इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स... 

06 Jan, 20 08:14 PM

06 Jan, 20 07:47 PM

06 Jan, 20 07:21 PM

अगर केजरीवाल जेएनयू जाते तो भाजपा माहौल बिगाड़कर इसका फायदा उठाने की कोशिश करती :आप

रविवार की हिंसा की घटना के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में नहीं पहुंचने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचनाओं के उपरांत आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अगर केजरीवाल विश्वविद्यालय जाते तो भाजपा वहां का माहौल बिगाड़कर उन पर आरोप मढ़ देती। जेएनयू में रविवार रात को नकाबपोश लोगों के हमले के बाद केजरीवाल के परिसर में नहीं पहुंचने पर उनकी कुछ वर्गों की ओर से निंदा हो रही है। संजय सिंह ने इस पर कहा कि अगर केजरीवाल मौके पर जाते तो भाजपा वहां माहौल बिगाड़ देती तथा इसकी जिम्मेदारी उन पर डाल देती। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगा जाना चाहिए, जिनके अधीन दिल्ली पुलिस काम करती है। सिंह ने रविवार देर रात एम्स जाकर जेएनयू के घायल छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति डांवाडोल है। अमित शाह सो क्यों रहे हैं? जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इस घटना ने हिला दिया है और यह हमारे लिए बहुत चिंताजनक है।’’ हालांकि, सिंह ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा है।

06 Jan, 20 06:58 PM

जेएनयू में देर से पहुंचने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने पीसीआर कॉल पर कार्रवाई की और कानून व्यवस्था को पेशेवर ढंग से बरकरार रखा : दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में देर से पहुंचने के आरोप पर कहा।

06 Jan, 20 06:56 PM

06 Jan, 20 06:36 PM

जेएनयू परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के एक दिन बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर करीब 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। जेएनयू में रविवार रात डंडों और रॉड से लैस नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने वहां फ्लैग मार्च भी किया था।

06 Jan, 20 06:21 PM

जेएनयू हमला: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सुरक्षा में “बार-बार विफल रहने पर” सोमवार को दिल्ली पुलिस की आलोचना की। संस्था के अखिल भारतीय कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस “छात्रों पर भीड़ के बर्बर हमले की शर्मनाक मूकदर्शक” बनी रही। उन्होंने कहा, “प्राधिकारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे, यह सरकारी मशीनरी के साथ शर्मनाक सहअपराध का संकेत दे रहा है।” उन्होंने कहा, “यह चाहे जेएनयू हो या जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली पुलिस संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों की सुरक्षा में बार-बार विफल रही।”

06 Jan, 20 06:18 PM

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने सोमवार को जुलूस निकाला । प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी 'जेएनयू तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' जैसे नारे लगा रहे थे। ज्ञापन में मांग की गयी कि जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर हमले के जिम्मेदार लोगों को तत्काल दंडित किया जाए । इसमें यह मांग भी की गयी कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कथित ज्यादती करने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

06 Jan, 20 06:08 PM

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग सोमवार को तेज हो गयी जहां छात्र संघ और शिक्षकों ने उन पर ‘हिंसक भीड़ का हिस्सा’ होने तथा विश्वविद्यालय में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कुलपति कुमार पर अक्षम होने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उन्हें पद से हट जाना चाहिए। माकपा महासचिव और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘कुलपति भी इस हमले में संलिप्त रहे। उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।’’ वहीं कुमार ने सभी छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की शीर्ष प्राथमिकता छात्रों के शैक्षणिक हित की रक्षा करना है। जेएनयू शिक्षक संघ ने मांग की कि कुलपति या तो इस्तीफा दे दें या मानव संसाधन विकास मंत्रालय को उन्हें हटा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वह कायर कुलपति हैं जिन्होंने पिछले दरवाजे से अवैध नीतियों को लागू किया, जो छात्रों या शिक्षकों के सवालों से भागते हैं और जेएनयू की छवि बिगाड़ने के हालात बनाते हैं।’’ शिक्षक संघ का आरोप था, ‘‘जो हिंसा हुई वह कुलपति तथा उनके जानने वालों की हताशा और कुंठा का परिणाम थी। लेकिन आज के घटनाक्रम दिल्ली पुलिस के लिए शर्मसार करने वाले हैं जिसने बाहर से बुलाये गये एबीवीपी के गुंडा तत्वों को सुरक्षित रास्ता दिया।’’ जेएनयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सोनाझरिया मिंज ने पूरे घटनाक्रम के दौरान कुमार की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया।

06 Jan, 20 06:01 PM

जदयू ने जेएनयू के कुलपति को हटाने की मांग की

भाजपा के सहयोगी दल जदयू ने सोमवार को जेएनयू के कुलपति को हटाने की तथा रविवार रात को हुई हिंसा के मामले में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। जदयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी जेएनयू परिसर में गुंडा तत्वों की हिंसक गतिविधियों की कड़ी निंदा करती है और नकाबपोश बाहरी तत्वों ने जिस तरीके से जेएनयू छात्र संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों पर हमला किया, उसकी समाज के सभी वर्गों को निंदा करनी चाहिए। त्यागी ने जेएनयू के छात्रों के साथ अपनी पार्टी की एकजुटता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘हम विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों के रवैये की कड़ी निंदा करते हैं जो इन गुंडों के गंदे खेल के मूक दर्शक बन गये हैं। पुलिस अफसर भी अपनी जिम्मेदारी अदा करने में नाकाम रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जदयू उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच तथा निष्पक्ष मुकदमे की मांग करती है। कुलपति तथा अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को उनके पदों से हटाया जाना चाहिए।’’ त्यागी ने कहा, ‘‘जेएनयू को बहस, संवाद और वैचारिक मतभेदों के लिए जाना जाता है। ऐसी घटनाओं के लिए कभी नहीं।’’

06 Jan, 20 05:36 PM

जेएनयू के सुरक्षा कर्मियों और उपद्रवियों के बीच सांठगांठ है; उन्होंने हिंसा रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया: रविवार को हुए हमले को लेकर आइशी घोष ने कहा।

06 Jan, 20 05:36 PM

यह एक संगठित हमला था, वे लोगों को चुन-चुनकर बाहर निकाल रहे थे और उनपर हमला कर रहे थे: जेएनयू में रविवार की हिंसा पर आइशी घोष ने कहा।

06 Jan, 20 05:23 PM

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालयों में भय के माहौल के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के छात्र संगठनों के साथ सीधा संवाद करना चाहिए। सत्यार्थी ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू में नक़ाबपोश उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा बेहद दुखद है। यदि जामिया व जेएनयू के छात्रावासों में हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो इससे ज़्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती। हमलावर जो भी हों, छात्र नहीं हो सकते। देश के सभी छात्र संगठन हिंसा का विरोध करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालयों में बढ़ रही हिंसा, अराजकता और भय के मद्देनज़र, मैं आदरणीय भाई नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूँ कि वे तुरंत देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्र संघों और राष्ट्रीय छात्र संगठनों से सीधा संवाद करें।’’

06 Jan, 20 05:12 PM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने परिसर में छात्रों के खिलाफ हिंसा जारी रहने दी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की जवाबदेही बनती है और उन्हें पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जवाबदेही तय कीजिए और उन लोगों को दंडित कीजिए जो इसके लिये जिम्मेदार हैं।’’ जेएनयू में रविवार रात डंडों और रॉड से लैस नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

06 Jan, 20 04:57 PM

06 Jan, 20 04:44 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी छात्रों का दमन कर रही है और अब इस सरकार का जाने का वक्त आ गया है। बघेल ने आज रायपुर के पुलिस परेड मैदान में स्थित हेलीपैड में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जो हुआ, उससे साफ है कि भाजपा सरकार लगातार छात्रों का दमन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।” उन्होंने कहा, “वह (भाजपा) जिन छात्रों के बदौलत सत्ता में आए हैं, आज उन्हीं को कुचलने में लगे हैं। अब इनके जाने का वक्त आ गया है।” बघेल दिल्ली स्थित जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

06 Jan, 20 04:32 PM

06 Jan, 20 04:03 PM

जेएनयू को अपनी विचारधारा में ढालना चाहती है एबीवीपी: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों से हुई मारपीट की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा का छात्र संगठन जेएनयू को अपनी विचारधारा में ढालना चाहता है। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जेएनयू में शिक्षकों और छात्रों पर बाकायदा योजना बनाकर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन को पता था कि हमलावर अपना काम करके किस समय तक परिसर से बाहर चले जाएंगे और तब तक पुलिस भी बाहर इंतजार करती रही कि कब प्रशासन की अनुमति मिले और वह परिसर के अंदर जाए। अखिलेश ने कहा कि सवाल यह है कि पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिल होने के लिये क्या कोई अनुमति ली थी? उन्होंने कहा कि भाजपा का छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू छात्रसंघ और विश्वविद्यालय प्रशासन पर कब्जा करके राजनीतिक दुष्प्रचार करना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह भी नहीं चाहती कि कोई गरीब छात्र जेएनयू में पढ़े।

06 Jan, 20 04:02 PM

एबीवीपी ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबंद्ध छात्रों ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में सोमवार को माटुंगा में रुइया कालेज के बाहर प्रदर्शन किया और वामपंथी संगठनों और जेएनयू छात्र संघ को हमले का जिम्मेदार बताया। रविवार की रात को जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोग हाथ में डंडे और रॉड लिए घुसे जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। उन्होंने अध्यापकों और छात्रों पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत 28 लोग घायल हो गए थे। एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव अंकित ओवहाल ने संवाददाताओं से कहा, “वामपंथी और जेएनयू छात्र संघ रविवार को हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। एबीवीपी के लगभग 23 छात्र घायल हुए। जिन नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला किया पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि वामपंथी संगठनों द्वारा उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से हिंसा का आरोप एबीवीपी पर लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस को वामपंथी संगठनों द्वारा हिंसा कराए जाने के सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में हुए हमले के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

06 Jan, 20 03:43 PM

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने नकाबपोश लोगों द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर हमला होने के बाद सोमवार को कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग की। जेएनयू के शिक्षकों ने यहां संवाददाता सम्मेलन में रविवार की हिंसा की जांच की भी मांग की। रविवार को जेएनयू परिसर में नकाबपोश लोगों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर लाठी डंडों से हमला किया था और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।

06 Jan, 20 03:13 PM

06 Jan, 20 03:12 PM

06 Jan, 20 03:12 PM

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों पर हमले की सोमवार को निंदा की तथा कांग्रेस, आप एवं वाम दलों पर देश में अशांति का माहौल बनाने का आरोप लगाया। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कल रात जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा करता हूं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों के कुछ तत्व जानबूझकर देश में, खासकर विश्वविद्यालयों में हिंसा और अशांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।’’ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार रात कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। 

06 Jan, 20 03:06 PM

जेएनयू को योजनाबद्ध तरीके से अव्यवस्थिति करने और कई घंटे तक वहां मार-पीट जारी रखने की इजाजत देने के लिए कुलपति का इस्तेमाल किया गया, उन्हें हटाया जाए : माकपा।

06 Jan, 20 02:49 PM

जेएनयू हिंसा के विरोध में कोलकाता में कई राजनीतिक दल, नागरिक संगठन और छात्र सड़कों पर उतरेंगे

नयी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुए हमले के विरोध में सोमवार को दोपहर बाद कोलकाता में कई राजनीतिक दल, नागरिक संगठन और छात्र सड़कों पर उतरेंगे। जेएनयू परिसर में रविवार रात कुछ नकाबपोश लोगों ने लाठियों और छड़ों से छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में तोड़फोड़ की, जिसके चलते प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने परिसर में फ्लैग मार्च किया। हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए। परिसर में करीब दो घंटे तक अराजकता की स्थिति रही। पुलिस ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय के आइसा और एसएफआई से संबद्ध छात्र संघ सोमवार को कोलकाता के मानिकतला इलाके में स्थित एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय की ओर मार्च निकालेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र मध्य कोलकाता स्थित अपने परिसर से जोरासांको तक जुलूस निकालेंगे। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उत्तर कोलकाता में जेएनयू में हमले के विरोध में एक रैली निकालेगी। कांग्रेस से संबद्ध छात्र परिषद शहर के मध्य में स्थित कॉलेज स्ट्रीट में विरोध रैली निकालेगी।

06 Jan, 20 02:49 PM

जेएनयू हिंसा: केजरीवाल के आवास पर बैठक

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेताओं और मंत्रियों ने सोमवार को बैठक की। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जेएनयू परिसर में उत्पन्न हो रही ‘‘गंभीर स्थिति’’ पर चर्चा करने के लिए बैठक की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला शर्मनाक है। यह भारत की राजधानी में हो रहा है। देश देख रहा है। हम दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं?’’ सिंह ने केन्द्र से ‘‘तत्काल कार्रवाई करने और दिल्ली शांति बहाल करने’’ की अपील की। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कई लोग घायल हुए, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। हालांकि उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

06 Jan, 20 02:48 PM

छात्र परिसर छोड़कर न जाएं, हालात सामान्य करने के लिए उठाए जा रहे कदम: जेएनयू प्रॉक्टर

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रॉक्टर धनंजय सिंह ने सोमवार को छात्रों से परिसर नहीं छोड़ने की अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि हालात सामान्य करने के कदम उठाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को हुए हमले की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सिंह ने कहा, ‘‘हम अपील करते हैं कि छात्र घबराएं नहीं और परिसर छोड़कर नहीं जाएं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर में हालात सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’’ गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों और सरियों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी। हमले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

06 Jan, 20 02:10 PM

हम छात्रों से अपील करते हैं कि वे परिसर छोड़कर नहीं जाएं, हालात सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: जेएनयू के प्रॉक्टर।

06 Jan, 20 01:45 PM

दिल्ली महिला आयोग ने जेएनयू हिंसा प्रकरण में दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। इस नोटिस में मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से इस मामले के सिलसिले में दर्ज की गयी प्राथिमिकी का ब्योरा मांगा है और हिंसा पर तत्काल कदम नहीं उठाने के कारण स्पष्ट करने को कहा है।

06 Jan, 20 01:22 PM

पटनायक ने जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले की निंदा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले की सोमवार को निंदा करते हुए घटना पर हैरानी जताई है। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘जेएनयू में हिंसक हमले की सूचना से सकते में हूं। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है और छात्रों पर ऐसे हमलों की एक आवाज में निंदा की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध करता हूं कि वे दोषियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई करें और घायल छात्रों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी घटना की निंदा की है। जेएनयू में रविवार को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा भड़क गई। घटना में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

06 Jan, 20 01:22 PM

जेएनूय हिंसा के खिलाफ पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों ने की नारेबाजी

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के खिलाफ पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक संगोष्ठी के दौरान नारेबाजी की। पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी के दौरान लोगों संबोधित कर रहे थे और तभी छात्रों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों में छात्राएं भी शामिल थी, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने सेमिनार हॉल से बाहर निकाला। प्रदर्शनकारियों में से एक कनुप्रिया ने मीडिया से बात चीत में कहा कि वह जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

06 Jan, 20 01:17 PM

जेएनयू हिंसा: एफटीआईआई के छात्रों ने हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के खिलाफ रविवार आधी रात को विरोध प्रदर्शन किया। एफटीआईआई के छात्र संघ के एक सदस्य ने बताया कि वे सोमवार को एक और प्रदर्शन करने की भी योजना बना रहे हैं, जिसके लिए एक बैठक चल रही है। एफटीआईआई के छात्रों ने रविवार आधी रात को हिंसा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए और जेएनयू छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए ‘मशाल’ लेकर प्रदर्शन किया। 

06 Jan, 20 01:17 PM

जेएनयू हिंसा: हैदराबाद में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के विरोध में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छात्रों और नागरिकों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जेएनयू के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए, प्रदर्शनकारियों ने रविवार आधी रात के बाद टैंक बंड पर आंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और ‘‘छात्र जिंदाबाद’’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे, जिसपर ‘‘जेएनयू हम आपके साथ हैं’’ लिखा हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने नारेबाजी की और मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बाद में वहां से चले गए। 

06 Jan, 20 01:09 PM

जेएनयू हिंसा मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के हवाले

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा मामले की जांच को दिल्ली पुलिस ने अपनी अपराध शाखा को सौंप दिया है। वहीं विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें परिसर की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। जेएनयू परिसर में रविवार को हुई हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जेएनयू मामले को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया है।

06 Jan, 20 12:49 PM

जेएनयू हिंसा पर ओवैसी बोले- सरकार से ग्रीन सिग्नल लेकर जेएनयू में दाखिल हुए ये कायर नकाबपोश!

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि इन लोगों को सत्ता से हरी झंडी मिली हुई थी। उन्होंने कायरता से अपने चेहेरे ढके हुए थे और जेएनयू में प्रवेश की अनुमति दी गई। सबसे बुरी बात है कि ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस उन्हें सुरक्षित निकलने दे रही है।'

06 Jan, 20 11:42 AM

जेएनयू हिंसा मामले में गृहमंत्री शाह ने की एलजी से बात

जरूर पढ़ेंः- JNU Violence: गृहमंत्री अमित शाह ने जेएनयू हिंसा मामले में अब तक क्या-क्या किया?

06 Jan, 20 11:06 AM

कांग्रेस ने कहा- ये सरकार प्रायोजित गुंडागर्दी

कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हिंसा को लेकर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हमला करने वालों का संबंध भाजपा से है । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल भी किया कि क्या गृह मंत्री के मौन समर्थन के बिना हिंसा का नंगा नाच हो सकता था? उन्होंने ट्वीट किया, ''मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी सविंधान पर हमले का विरोध हो, तो छात्रों की पिटाई। अब जवाहर लाल नेहरू में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में! '' उन्होंने दावा किया, ''जेएनयू परिसर पर हमला सुनियोजित था। हमले को जेएनयू प्रशासन का समर्थन हासिल था। गुंडों का संबंध भाजपा से था। छात्र और शिक्षक पीटे जाते रहे और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यह मोदी-शाह का छात्रों के लिए गुजरात मॉडल है।'' सुरजेवाला ने सवाल किया, ''क्या यह गृह मंत्री के मौन समर्थन के बिना हो सकता है?''

06 Jan, 20 10:39 AM

स्मृति ईरानी ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जेएनयू हिंसा मामले में जांच चल रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस को राजनीति का अड्डा नहीं बनाना चाहिए और ना ही छात्रों को राजनीतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

06 Jan, 20 10:11 AM

जेएनयू हिंसा में एफआईआर दर्ज

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जेएनयू हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अस्पताल में भर्ती 23 घायल छात्रों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

06 Jan, 20 10:09 AM

कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने उठाए कुछ सवाल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने जेएनयू हिंसा पर कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नकाबपोश लोग कैंपस में कैसे दाखिल हुए? वाइंस चांसलर ने क्या किया? पुलिस बाहर क्यों खड़ी थी? गृहमंत्री क्या कर रहे हैं?

06 Jan, 20 10:05 AM

बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय का ट्वीट

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि विपक्ष समर्थित कुछ लोग देश के कैंपस का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

06 Jan, 20 09:28 AM

छात्रों और शिक्षकों के साथ दिल्ली पुलिस ने की बैठक

जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चार मांगों के साथ दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। इसमें घायलों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराना और हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग शामिल है। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे ने कहा, ‘‘ पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच करेगी और हमारी मांगों पर गौर करेगी।’’ छात्रों ने पुलिस के जेएनयू परिसर से जाने की मांग भी की है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि हिंसा के बाद अब जेएनयू में स्थिति शांतिपूर्ण है।

06 Jan, 20 09:14 AM

JNU Violence: 'अभी नहीं मारेंगे तो कब मारेंगे', Whatsapp चैट से सामने आ रही जेएनयू हिंसा की पूरी प्लानिंग!

जरूर पढ़ेंः- JNU Violence: 'अभी नहीं मारेंगे तो कब मारेंगे', Whatsapp चैट से सामने आ रही जेएनयू हिंसा की पूरी प्लानिंग! 

06 Jan, 20 08:30 AM

केजरीवाल ने कहा- हिंसा फौरन रोकनी चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को फौरन हिंसा रुकवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर देश के छात्र ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैस तरक्की करेगा।

06 Jan, 20 08:21 AM

राहुल और प्रियंका ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा पर निराशा जाहिर की और कहा कि यह उस डर को दिखाती है जो ‘हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतों को’ छात्रों से लगता है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में घायल छात्रों से मुलाकात करने के लिए दिल्ली के एम्स पहुंचीं। उन्होंने ट्वीट किया,‘अब मोदी-शाह के गुंडे हमारे विश्वविद्यालयों में उपद्रव कर रहे हैं, हमारे बच्चों में भय फैला रहे हैं, जिन्हें बेहर भविष्य की तैयारियों में लगे होना चाहिए...इस जख्मों को बढ़ाते हुए बीजेपी नेता मीडिया में ऐसा दिखा रहे हैं कि जेएनयू में हिंसा करने वाले उनके गुंडे नहीं थे।'

06 Jan, 20 08:19 AM

जेएनयू हिंसा के विरोध में देशभर में प्रदर्शन

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में रविवार रात हुई हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, एफटीआईआई, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया के छात्र जेएनयू छात्रों को समर्थन जता रहे हैं।

06 Jan, 20 08:17 AM

जेएनयू के ताजा हालात

जेएनयू परिसर में कल रात नकाबपोशों के हमले के बाद देर रात पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके बाद सुबह परिसर में शांति है। देखिए ताजा तस्वीरें...

06 Jan, 20 08:16 AM

दिल्ली पुलिस को कई शिकायतें मिली

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कल रात जेएनयू परिसर में हुई हिंसा मामले में कई शिकायतें मिली हैं। जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)दिल्ली पुलिसएबीवीपीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टरात 2 बजे गोलीबारी, 2 भाई 31 वर्षीय फैजल और 33 वर्षीय नदीम को गोलियों से भूना, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला