JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने कहा- परिसर में शांति कायम हुई

By भाषा | Updated: January 6, 2020 07:04 IST2020-01-06T07:04:56+5:302020-01-06T07:04:56+5:30

संयुक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) आनंद मोहन ने बताया, ‘‘हमें सूचित किया गया था कि छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई है। जेएनयू प्रशासन ने लिखित में पुलिस सहायता मांगी थी।’’

JNU violence: Delhi Police says Peace prevails in campus | JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने कहा- परिसर में शांति कायम हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) ने कहा कि निजी और सार्वजनिक गाड़ियों को क्षति पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया, ‘‘जेएनयू प्रशासन से लिखित आग्रह मिलने के बाद, हम परिसर में गए और शांति स्थापित कराई। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लाठियों से लैस नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना के बाद परिसर में शांति कायम हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को परिसर में पुलिस को बुलाना पड़ा था। पुलिस ने परिसर में फ्लैग मार्च किया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) आनंद मोहन ने बताया, ‘‘हमें सूचित किया गया था कि छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई है। जेएनयू प्रशासन ने लिखित में पुलिस सहायता मांगी थी।’’

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) ने कहा कि निजी और सार्वजनिक गाड़ियों को क्षति पहुंचाई गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘जेएनयू प्रशासन से लिखित आग्रह मिलने के बाद, हम परिसर में गए और शांति स्थापित कराई। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ 

Web Title: JNU violence: Delhi Police says Peace prevails in campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे