JNU Violence: गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान, पर्यटक को न हो परेशानी, इस कारण प्रदर्शन खत्म

By भाषा | Updated: January 7, 2020 14:16 IST2020-01-07T14:16:37+5:302020-01-07T14:16:37+5:30

पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संग्राम सिंह निशंदर ने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों को वहां ले जाए जाने के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया।’ प्रदर्शन के कारण पर्यटक को परेशानी हो रही थी और यातायात समस्या उत्पन्न हो रही थी, इसलिए प्रदर्शनकारियों से आजाद मैदान जाने को कहा। कुछ समूह बार-बार अनुरोध के बावजूद नहीं माने, इसलिए हम उन्हें आजाद मैदान ले गए।

JNU Violence: Azad Maidan from Gateway of India, Tourists should not have any problem, due to which the demonstration ends | JNU Violence: गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान, पर्यटक को न हो परेशानी, इस कारण प्रदर्शन खत्म

रविवार आधी रात को दक्षिण मुम्बई के कोलाबा में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने बड़ी संख्या में छात्रों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।

Highlightsअधिकारी ने बताया था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जाने की अपील की थी लेकिन वे माने नहीं, इसलिए उन्हें आजाद मैदान ले जाया गया।हाथों में टैम्बोरिन और गिटार लिए तथा क्रांति के गीत गाते प्रदर्शनकारियों ने गेटवे ऑफ इंडिया और ताज महल पैलेस होटल के बाहर रातभर प्रदर्शन किया था।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को मंगलवार सुबह गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान ले जाए जाने के बाद प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क जाम होने की वजह से आम लोगों और पर्यटकों को परेशानी होने के कारण मंगलवार सुबह पुलिस वैन में छात्रों सहित विभिन्न प्रदर्शनकारियों को गेटवे ऑफ इंडिया से ले गई थी। अधिकारी ने बताया था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जाने की अपील की थी लेकिन वे माने नहीं, इसलिए उन्हें आजाद मैदान ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संग्राम सिंह निशंदर ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों को वहां ले जाए जाने के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया।’’ उन्होंने पहले कहा था, ‘‘ प्रदर्शन के कारण पर्यटक को परेशानी हो रही थी और यातायात समस्या उत्पन्न हो रही थी, इसलिए हमने प्रदर्शनकारियों से आजाद मैदान जाने को कहा था। लेकिन कुछ समूह हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद नहीं माने, इसलिए हम उन्हें आजाद मैदान ले गए।’’

हाथों में टैम्बोरिन और गिटार लिए तथा क्रांति के गीत गाते प्रदर्शनकारियों ने गेटवे ऑफ इंडिया और ताज महल पैलेस होटल के बाहर रातभर प्रदर्शन किया था। रविवार आधी रात को दक्षिण मुम्बई के कोलाबा में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने बड़ी संख्या में छात्रों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।

बाद में अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर और विशाल ददलानी जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी यहां पहुंची। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। 

नागपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू में हमले की निंदा की

राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू के छात्रों एवं शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में यहां मंगलवार को प्रदर्शन किया। बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बनैर तले प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के आगे एकत्र हुए और जेएनयू में हुए हमले की निंदा की।

छात्र संघ के अध्यक्ष भूषण वाघमारे ने कहा, ‘‘जेएनयू में हुए हमले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’’ प्रदर्शन में मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य संकायों के छात्र भी शामिल हुए।

Web Title: JNU Violence: Azad Maidan from Gateway of India, Tourists should not have any problem, due to which the demonstration ends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे