जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान का परिवहन भत्ता वापस लेने के परिपत्र की निंदा की
By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:29 IST2021-04-01T18:29:19+5:302021-04-01T18:29:19+5:30

जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान का परिवहन भत्ता वापस लेने के परिपत्र की निंदा की
नयी दिल्ली, एक अप्रैल जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान शारीरिक रूप से कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए संकाय सदस्यों से परिवहन भत्ता वापस लेने के विश्वविद्यालय के परिपत्र की बृहस्पतिवार को निंदा की।
एसोसिएशन ने इसे प्रशासनिक परिपत्रों को चुनिंदा तरीके से जारी किया जाना बताया है।
शिक्षक संघ ने एक बयान में विश्वविद्यालय प्रशासन से संकाय सदस्यों द्वारा पिछले साल मार्च से बगैर अवकाश के अपनी ड्यूटी को जारी रखने के लिए की गई कड़ी मशक्कत को ध्यान में रखने और उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित नहीं करने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।