JNU से पीएचडी कर रहे मुकुल जैन लापता
By भारती द्विवेदी | Updated: January 10, 2018 14:08 IST2018-01-10T13:08:04+5:302018-01-10T14:08:48+5:30
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

JNU से पीएचडी कर रहे मुकुल जैन लापता
जेएनयू के पीएचडी छात्र मुकुल जैन जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर हैं। कल से वो कैंपस से गायब हैं।आखिरी बार कल यानी मंगलवार को उनको जेएनयू के ईस्ट गेट से दिन के 12:30 बजे निकलते देखा गया था। उसके बाद से ही मुकुल गायब हैं। जेएनयू के एक अन्य छात्र नजीब अहमद भी एक साल से ज्यादा समय से लापता हैं।
मुकुल के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हो चुकी है। सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि मुकुल के रिलेशनशिप में कुछ दिक्कतें चल रही थी। वहीं यूर्निवर्सिटी ने लोगों से अपील की है कि मुकुल का पता चलते ही यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी स्टाफ को सूचित करें।
Delhi: #JNU student Mukul Jain missing for past two days, police begin investigation
— ANI (@ANI) January 10, 2018
15 अक्टूबर 2016 को कैंपस नजीब अहमद गायब हुए थे। नजीब जेएनयू से एमएससी बायोटैकनॉलजी की पढ़ाई कर रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि लापता होने के एक दिन पहले नजीब का झगड़ा एबीवीपी के साथ हुआ था। नजीब के गायब होने का मुद्दा कई दिनों तक देश की राजनीति गलियारों में चली। लोगों ने प्रोटेस्ट किए लेकिन अब तक नजीब का पता नहीं चल पाया है।