‘हाइब्रिड’ मोड में होगा जेएलएफ 2020, वक्ताओं की पहली सूची घोषित
By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:24 IST2021-11-15T18:24:15+5:302021-11-15T18:24:15+5:30

‘हाइब्रिड’ मोड में होगा जेएलएफ 2020, वक्ताओं की पहली सूची घोषित
नयी दिल्ली, 15 नवंबर कोविड महामारी के कारण 2021 में वर्चुअल आयोजन के बाद अगले साल 28 जनवरी से शुरू हो रहा जयपुर साहित्य उत्सव फिर से जयपुर में होगा और उसका आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा। आयोजकों ने सोमवार को इस आशय की घोषणा की।
दुनिया के सबसे बड़े नि:शुल्क साहित्य उत्सव के 15वें संस्करण में 250 से ज्यादा लेखकों, चिंतकों, नेताओं और दुनिया भर के तमाम प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उत्सव में 28 जनवरी से एक फरवरी तक सामान्य रूप से ऑफलाइन सत्रों का आयोजन होगा, उसके बाद छह फरवरी, 2022, उत्सव की समाप्ति तक सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे।
इस साल उत्सव का आयोजन उसके परंपरागत दिग्गी पैलेस में ना होकर जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा।
आयोजकों द्वारा जारी वक्ताओं की पहली सूची में 2021 बुकर पुरस्कार विजेता डेमन गैलगट, पुर्तगाली राजनेता और लेखक ब्रुनो मीस, भारत में जन्मे ब्रिटिश लेखक और नाटककार फारूख धोंडी सहित 15 लोग शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।