जम्मू कश्मीरः पुलवामा में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकवादी ढेर, अभियान से बौखलाए हैं आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 15, 2021 10:03 IST2021-12-15T08:43:56+5:302021-12-15T10:03:49+5:30

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात पुलवामा जिले के राजपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

J&K's Pulwama Terrorist killed encounter security forces operation still indian army | जम्मू कश्मीरः पुलवामा में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकवादी ढेर, अभियान से बौखलाए हैं आतंकी

इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। 

Highlightsसुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बुधवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, अभियान अभी जारी है।

श्रीनगरः सुरक्षाबलों ने अब हिज्बुल मुजाहिदीन के उस आतंकी को मार गिराया हे जो पिछले चार सालों से कश्मीर में कहर बरपा रहा था। इतना जरूर था कि सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को ढेर करने के अपने अभियानों में लाई गई तेजी से आतंकी बौखला गए हैं और ऐसे में अब अधिकारी चिंता प्रकट कर रहे हैं कि आतंकी बदले की कार्रवाई के लिए हमले कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी में मध्यरात्रि से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज बुधवार तड़के एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई है और ये हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित था।

आतंकी के शव व उससे बरामद हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर बताई जा रही है। फिरोज वर्ष 2017 से कश्मीर में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि पुलिस विभाग ने अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित फिरोज पुलवामा का ही रहने वाला था। पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने गत रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि सोमवार को श्रीनगर के साथ लगते रंगरेथ इलाके में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे थे।

हालांकि इसी दिन शाम को आतंकियों के एक दल ने सशस्त्र सुरक्षाबल के जवानों को ले जाती हुई बस पर घात लगाकर हमला किया था।  इससे पहले राजोरी और पुंछ में आतंकी वारदातों के लिए खास प्रशिक्षण लेकर आए लश्कर-ए-ताइबा के पाकिस्तानी आतंकी को मंगलवार सुरक्षा बलों ने बहरामगला क्षेत्र में ढेर कर दिया। उसका एक साथी जंगल में भाग निकला। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

Web Title: J&K's Pulwama Terrorist killed encounter security forces operation still indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे