गंगटोक, छह जनवरी न्यायमूर्ति जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी ने बुधवार को सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
प्रदेश के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने माहेश्वरी को राज भवन में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलायी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा बार एवं पीठ के सदस्यों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया ।
न्यायमूर्ति माहेश्वरी इससे पहले आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।