जम्मू कश्मीर ने पिछले दो सालों में असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है : एस जयशंकर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:27 IST2021-08-05T19:27:47+5:302021-08-05T19:27:47+5:30

J&K has seen real democracy, development and good governance in the last two years: S Jaishankar | जम्मू कश्मीर ने पिछले दो सालों में असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है : एस जयशंकर

जम्मू कश्मीर ने पिछले दो सालों में असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है : एस जयशंकर

नयी दिल्ली, पांच अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे की समाप्ति की दूसरी वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को कहा कि गत दो वर्षों में इस केंद्रशासित प्रदेश ने असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है जिसके फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता ‘असीम रूप से’ मजबूत हुई है।

पांच अगस्त, 2019 को भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेश -- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू कश्मीर ने पिछले दो वर्षों में वास्तविक लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है। फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता ‘असीम रूप से’ मजबूत हुई है।’’

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था जिसे संविधान के तहत मंजूर किया गया था।

विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘‘इस ऐतिहासिक कदम’ से जम्मू कश्मीर में शांति एवं विकास का युग आ गया है।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दो साल पहले इसी दिन अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाया गया था। इस ऐतिहासिक कदम’ से जम्मू कश्मीर में शांति एवं विकास का युग आ गया है। नरेंद्र मोदी जी एवं अमित शाह के नेतृत्व में हम नये जम्मू कश्मीर का दर्शन कर पा रहे हैं।’’

जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि दो केंद्रशासित प्रदेश-- जम्मू कश्मीर और लद्दाख बनाने के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को बल मिला है तथा आतंकवादी गतिविधियों में बहुत कमी आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K has seen real democracy, development and good governance in the last two years: S Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे