J&K: श्रीनगर में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, सुरक्षा बल के पांच जवान घायल

By भाषा | Updated: April 30, 2020 05:46 IST2020-04-30T05:46:43+5:302020-04-30T05:46:43+5:30

सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए, जिनमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शामिल है। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

J&K: Five personnel of security forces injured in grenade attack by terrorists in Srinagar | J&K: श्रीनगर में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, सुरक्षा बल के पांच जवान घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने बुधवार को ग्रेनेड से हमला किया जिससे सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर रात नौ बजकर 25 मिनट पर नौहट्टा के मुख्य चौक पर पुराना शहर इलाके में ग्रेनेड फेंका ।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने बुधवार को ग्रेनेड से हमला किया जिससे सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गये।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर रात नौ बजकर 25 मिनट पर नौहट्टा के मुख्य चौक पर पुराना शहर इलाके में ग्रेनेड फेंका ।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए, जिनमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: J&K: Five personnel of security forces injured in grenade attack by terrorists in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे