प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम - किसान) योजना का रविवार को जम्मू कश्मीर में शुभारंभ किया गया और इसके तहत राज्य में 71,000 किसानों को उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में यहां कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में करीब 71,000 किसानों ने प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) के तहत प्रथम किश्त (2,000 रूपये) प्राप्त की।
जम्मू कश्मीर में 71,000 किसानों को मिली पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त
By भाषा | Updated: February 24, 2019 22:22 IST