जम्मू कश्मीर: पुंछ-राजौरी वन क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान जारी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:29 IST2021-10-20T22:29:21+5:302021-10-20T22:29:21+5:30

J&K: Extensive search operation underway in Poonch-Rajouri forest area | जम्मू कश्मीर: पुंछ-राजौरी वन क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान जारी

जम्मू कश्मीर: पुंछ-राजौरी वन क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान जारी

जम्मू, 20 अक्टूबर जम्मू कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिलों के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ लगातार 10वें दिन बुधवार को भी व्यापक तलाश अभियान जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वहां पिछले हफ्ते दो अलग-अलग हमलों में नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से चार किमी की दूरी पर जंगल में मार्च कर रहे सैनिकों की सहायता के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पूरे जंगल की कड़ी सुरक्षा घेराबंदी की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को साजो सामान मुहैया कराने के सिलसिले में पूछताछ के लिए आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक मां- बेटा भी शामिल है।

अभियान के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तहत जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर मेंढर और थानमंडी के बीच यातायात बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Extensive search operation underway in Poonch-Rajouri forest area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे