जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह चार बजे से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गए हैं। ये दोनों वहीं आतंकी हैं, जिन्होंने 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 40 CFPR जवान शहीद हो गए थे। पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार(18 फरवरी) को हुए मुठभेड़ में पांच जवान शहीद भी हो गए हैं। जवानों के साथ-साथ दो आम नागिरक भी मारे गए हैं। मुठभेड़ सुबह 4 बजकर 23 मिनट से जारी है। यह मुठभेड़ उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां तीन दिन पहले 14 फरवरी को सीआरपीएफ की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने रात में इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इलाके की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
LIVE UPDATE:
- पीटीआई के मुताबिक, मारे गए एक आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी हिलाल अहमद के रूप में की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि उसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था
-सेना के सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना के ठिकानों पर हलचल बढ़ गई है, क्योंकि वे हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं।
-एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों का संबंध 14 फरवरी को हुए कार बम हमले से था।’’
- पुलवामा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कोरवां गांव को भी सुरक्षाबलों ने घेरा। सर्च ऑपरेशन जारी।
- टीवी चैनलों के मुताबिक, पुलवामा में जारी मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
- सूत्रों के मुताबिक जब तक शव नहीं मिल जाता, आतंकियों की पहचान मुश्किल है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, जैश का आतंकी कामरान मारा गया है।
-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड जैश का आतंकी गाजी राशिद और कामरान को सेना के जवानों ने घेर लिया है। ये दोनों वही आतंकी हैं जिन्होंने पुलवामा हमले की प्लानिंग की थी।
हालात को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है। पांच शहीद हुए जवानों में एक मेजर रेंज के ऑफिसर थे। तीन जवान शहीद हेड कांस्टेबल हैं। एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
मुठभेड़ में दो आम नागरिक की भी मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है। इस मुठभेड़ में कश्मीर के दो आम नागरिक की भी मौत हो गई है। सभी शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। मुठभेड़ में मारे जाने वालों में मेजर डीएस डौंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेव राम, सिपाही अजय कुमार और सियोय हरि सिंह शामिल थे।
14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।