लाइव न्यूज़ :

पुलवामा मुठभेड़: पुलवामा हमले के दो मास्टरमाइंड आतंकी ढेर, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना अलर्ट

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 18, 2019 15:48 IST

जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह चार बजे से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गए हैं। ये दोनों वहीं आतंकी हैं, जिन्होंने 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 40 CFPR जवान शहीद हो गए थे।  पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार(18 फरवरी) को हुए मुठभेड़ में पांच जवान शहीद भी हो गए हैं। जवानों के साथ-साथ दो आम नागिरक भी मारे गए हैं। मुठभेड़ सुबह 4 बजकर 23 मिनट से जारी है। यह मुठभेड़ उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां तीन दिन पहले 14 फरवरी को सीआरपीएफ की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने रात में इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इलाके की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है।  इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

LIVE UPDATE: 

- पीटीआई के मुताबिक,  मारे गए एक आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी हिलाल अहमद के रूप में की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि उसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था

-सेना के सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना के ठिकानों पर हलचल बढ़ गई है, क्योंकि वे हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं।- सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना कश्मीर के हालात को लेकर रक्षामंत्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार जानकारी दे रही है।  जैश के आतंकवादी अपने छिपने के ठिकानों से मिकलकर रिहायशी इलाकों के पास आ गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मारा गया आंतकी सीआरपीएफ पर हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल राशिद गाजी था। पाकिस्तान का रहने वाला गाजी जैश चीफ मसूद अजहर के कारीबी था। इसके साथ ही वो आईईडी बनाने में माहिर था। 

-एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों का संबंध 14 फरवरी को हुए कार बम हमले से था।’’ 

- पुलवामा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कोरवां गांव को भी सुरक्षाबलों ने घेरा। सर्च ऑपरेशन जारी। - पुलवामा में मुठभेड़ की जगह से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है। प्रशासन को इस बात का डर है कि मुठभेड़ में कही कश्मीर के आम नागरिकों को नुकसान ना पहुंच जाए। -मुठभेड़ स्थल से सेना के जवानों ने AK-47 और बंदूकें बरामद की है।

- टीवी चैनलों के मुताबिक, पुलवामा में जारी मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

- सूत्रों के मुताबिक जब तक शव नहीं मिल जाता, आतंकियों की पहचान मुश्किल है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, जैश का आतंकी कामरान मारा गया है।

-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड जैश का आतंकी गाजी राशिद और कामरान को सेना के जवानों ने घेर लिया है। ये दोनों वही आतंकी हैं जिन्होंने पुलवामा हमले की प्लानिंग की थी। 

हालात को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है। पांच शहीद हुए जवानों में एक मेजर रेंज के ऑफिसर थे। तीन जवान शहीद हेड कांस्टेबल हैं। एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

मुठभेड़ में दो आम नागरिक की भी मौत

 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है। इस मुठभेड़ में कश्मीर के दो आम नागरिक की भी मौत हो गई है। सभी शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। मुठभेड़ में मारे जाने वालों में मेजर डीएस डौंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेव राम, सिपाही अजय कुमार और सियोय हरि सिंह शामिल थे।

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपुलवामा आतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा