जम्मू कश्मीर: सेना ने अखनूर में वीडीसी सदस्यों के लिए कार्यशाला लगायी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 16:39 IST2021-10-05T16:39:37+5:302021-10-05T16:39:37+5:30

J&K: Army organizes workshop for VDC members in Akhnoor | जम्मू कश्मीर: सेना ने अखनूर में वीडीसी सदस्यों के लिए कार्यशाला लगायी

जम्मू कश्मीर: सेना ने अखनूर में वीडीसी सदस्यों के लिए कार्यशाला लगायी

जम्मू, पांच अक्टूबर सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश तेज होने के बीच सेना ने मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्यों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की ।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि व्हाइट नाइट कोर के तत्वाधान में सेना के क्रोस्ड स्वोर्ड्स डिवीजन ने जम्मू जिले के चौकी चौरा के वीडीसी सदस्यों के लिए यह कार्यशाला लगायी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला वीडीसी सदस्यों से संवाद करने, हथियारों की जांच, उनके पास के हथियारों के रखरखाव के बारे में जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित की गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ सेना की निगरानी में उनका हथियार चलाने का अनुभव भी देखा गया। ‘‘

उन्होंने कहा कि इस स्तर पर ऐसे अंतर्संवाद का आयोजन जम्मू क्षेत्र की वर्तमान सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर अहम है।

प्रवक्ता ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में, जहां पुलिस या सेना की मौजूदगी नहीं है, वहां किसी आकस्मिक स्थिति या संदिग्धों की आवाजाही की स्थिति में सबसे पहले वीडीसी सदस्य ही जरूरी कदम उठाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Army organizes workshop for VDC members in Akhnoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे