जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी हो गया है। यह मुठभेड़ तब शुरू हुआ जब सेना सर्च अभियान कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां के जैनापोरा इलाके में 3-4 आतंवादी छिपे होने की आशंका है। हालांकि सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मरने की खबरें सामने आई। हालांकि तीनों आतंवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। सेना द्वारा सर्च अभियान जारी किया है। खबरों की मानें तो इलाके में 4-6 आतंकी छिपे होने की आशंका बताया जा रहा है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने हपतनार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारी ने कहा कि इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
बडगाम और पुलवामा के कुछ इलाकों से पथराव की खबरें भी आईं हैं जबकि प्रशासन ने एहतियाती कदम के तहत प्रशासन ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी।