जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से पीड़ित छह व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि जारी की

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:07 IST2021-08-04T19:07:05+5:302021-08-04T19:07:05+5:30

J&K administration releases ex-gratia for six persons who have been victims of terrorism | जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से पीड़ित छह व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि जारी की

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से पीड़ित छह व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि जारी की

जम्मू, चार अगस्त जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में 21 साल पहले आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक असैन्य व्यक्ति के परिजन को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन ने जिले में आतंकवाद से पीड़ित छह लोगों के परिवार वालों को मुआवजे की राशि जारी की है।

रिआसी के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने जिला स्तरीय जांच और समन्वय समिति की ओर से मंजूर किये गए कुल 4.82 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर जारी किये। हरिवल्ला थुरू के नजीर अहमद की आतंकवादियों ने 2000 में हत्या कर दी थी। उनके परिजन को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।

इसके अलावा मुश्ताक को 75 हजार रुपये, मीर हुसैन को 75 हजार रुपये, अब्दुल रशीद को 70 हजार रुपये और अकबर अली को 62.5 हजार रुपये दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि उक्त सभी धरमरी के निवासी थे और 21 फरवरी 2006 को उनके घर जला दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि बुधन के निवासी तालिब हुसैन को एक लाख रुपये मुआवजा दिया गया जिसके घर को आतंकवादियों ने 18 मार्च 2008 को जला दिया था। अधिकारियों ने कहा कि अनुग्रह राशि सीधे खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K administration releases ex-gratia for six persons who have been victims of terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे