शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इरफान बशीर और उजैर सलाम अरेस्ट, 2 एके-56, 4 मैगजीन, 102 कारतूस, 2 हथगोले-पाउच, 5400 रुपये नकद, मोबाइल, स्मार्टवॉच और आधार कार्ड बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 29, 2025 11:52 IST2025-05-29T11:51:53+5:302025-05-29T11:52:52+5:30

इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में की गई। संभावित मुठभेड़ टल गई और संभावित हमले या लक्षित हत्या को रोका जा सका।

jk 2 Lashkar-e-Taiba hybrid terrorists arrested in Shopian 2 AK-56, 4 magazines, 102 cartridges, 2 hand grenade-pouches, Rs 5400 cash, mobile, smartwatch Aadhar card recovered | शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इरफान बशीर और उजैर सलाम अरेस्ट, 2 एके-56, 4 मैगजीन, 102 कारतूस, 2 हथगोले-पाउच, 5400 रुपये नकद, मोबाइल, स्मार्टवॉच और आधार कार्ड बरामद

file photo

Highlightsआतंकवादियों ने सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया।एक बगीचे में आतंकवादियों की हरकत देखी गई।दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

जम्‍मूः पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एसओजी शोपियां द्वारा 44 आरआर और 178 बीएन सीआरपीएफ के साथ समन्वय में विशेष इनपुट के बाद दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में शुरू किए गए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई और पास के एक बगीचे में आतंकवादियों की हरकत देखी गई। संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित और समन्वित कार्रवाई के कारण दोनों आतंकवादियों ने सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया और आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में की गई, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई और संभावित हमले या लक्षित हत्या को रोका जा सका।

अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 7.62×39 मिमी के 102 राउंड, दो हथगोले, दो पाउच, 5400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्किट पैकेट और एक आधार कार्ड शामिल हैं। संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

 जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘‘हाइब्रिड आतंकवादियों’’ को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह ‘‘बड़ी सफलता’’ है। ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ वो होते हैं जो आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध नहीं होते हैं लेकिन वे इतने कट्टरपंथी हो चुके होते हैं कि आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

ये लोग आम लोगों के बीच रहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है हमले को अंजाम देकर फिर से सामान्य जीवन बिताने लगते हैं। अभियान का ब्योरा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुंछ के बसकुचन इलाके में बुधवार रात को विशेष सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके की प्रभावी रूप से घेराबंदी की गई और पास के एक बागान में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘‘हाइब्रिड’’ आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई।’’ 

Web Title: jk 2 Lashkar-e-Taiba hybrid terrorists arrested in Shopian 2 AK-56, 4 magazines, 102 cartridges, 2 hand grenade-pouches, Rs 5400 cash, mobile, smartwatch Aadhar card recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे