जजपा नेता पूरन सिंह डाबरा का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:37 IST2021-06-02T22:37:01+5:302021-06-02T22:37:01+5:30

JJP leader Puran Singh Dabra dies of corona virus infection | जजपा नेता पूरन सिंह डाबरा का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

जजपा नेता पूरन सिंह डाबरा का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

चंडीगढ़, दो जून जननायक जनता पार्टी (जजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पूरण सिंह डाबरा का बुधवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। वह 75 साल के थे।

पार्टी के एक बयान के अनुसार जजपा महासचिव डाबरा ने बुधवार को अंतिम सांस ली।

पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला समेत वरिष्ठ जेजेपी नेताओं ने डाबरा के निधन पर शोक प्रकट किया।

चौटाला ने उन्हें परिश्रमी और समर्पित नेता करार देते हुए कहा, ‘‘पूरण सिंह डाबरा जी के निधन से बड़ा दुख हुआ।’’

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाल ने भी डाबरा के निधन पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने उन्हें ‘किसानों की आवाज’ करार दिया जो उनके समर्थन में सदैव खड़े रहते थे।

डाबरा 2000 से 2005 तक विधायक थे और वह 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर जेजेपी में चले गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JJP leader Puran Singh Dabra dies of corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे