जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को किसानों ने दिखाए काले झंडे

By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:41 IST2020-12-12T18:41:59+5:302020-12-12T18:41:59+5:30

Jind: Farmers showed black flags to former Union Minister Birendra Singh | जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को किसानों ने दिखाए काले झंडे

जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को किसानों ने दिखाए काले झंडे

जींद, 12 दिसंबर हरियाणा के जींद में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह को काले झंडे दिखाए।

जिले की जाट धर्मशाला में शनिवार को जाट धर्मार्थ सभा द्वारा दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने शिरकत की।

कार्यक्रम व किसान आंदोलन को देखते हुए जाट धर्मशाला तथा आसपास क्षेत्र में पुलिसबल को तैनात किया गया था। कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ और बीरेंद्र सिंह अपनी कार में बैठ कर जाने लगे, तभी कुछ लोगों ने सामने आकर काले झंडे लहराए। इस दौरान इन लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

किसान नेता वीरभान ढुल ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया था कि भाजपा नेता जहां-जहां जाएंगें, उनका काले झंडे दिखा कर विरोध किया जाएगा। इसी रणनीति के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए गए हैं।

वहीं, बीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान नए कृषि कानूनों को किसान के हित में करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Farmers showed black flags to former Union Minister Birendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे