जींद : बैंक में लूटपाट की नाकाम कोशिश, शिकायत दर्ज
By भाषा | Updated: November 26, 2021 19:32 IST2021-11-26T19:32:58+5:302021-11-26T19:32:58+5:30

जींद : बैंक में लूटपाट की नाकाम कोशिश, शिकायत दर्ज
जींद, 26 नवंबर हरियाणा के जींद जिले के गांव छातर स्थित एक बैंक शाखा में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवक लूटपाट की मंशा से बैंक में घुसे लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा चाबी नहीं देने से लौट गए। उनके पास कथित पिस्तौल थी। उचना थाने की पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छातर के पीएनबी बैंक की शाखा के प्रबंधक जयबीर ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह बैंक की सफाई कर्मचारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनके पास पिस्तौल थी। आरोपियों ने कर्मचारियों से लॉकर की चाबी मांगी और नहीं देने पर लौट गए।
उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने कहा कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूटपाट के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।