लाइव न्यूज़ :

झारखंड: रिम्स में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर रखी जा रही विशेष निगरानी, कमरे से बाहर निकलने पर लगाई गई पाबंदी, शुगर बढ़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 10, 2020 16:04 IST

रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनाया जा रहा है. यही नहीं सोते वक्त उनके मुंह में गमछा रहता है. डॉक्टरों ने लालू को कम से कम 12 घंटे मास्क लगाने को बोला है.

Open in App
ठळक मुद्देचारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू लंबे समय से यहां रह रहे हैं. रिम्स के जिस भवन में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है, उसी भवन के पहले तल्ले में लालू प्रसाद यदव भी हैं.

रांची: कोरोना वायरस के कहर के कारण राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स के एक छोटे से कमरे में कैद रहने को मजबूर हो गये हैं. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत लालू पेइंग वार्ड के कमरे से दस दिनों से बाहर नहीं निकले हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उनके टहलने पर रोक लगा दिया गया है. जिसके कारण उनका शुगर बढ़ गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी है. 

बताया जाता है कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनाया जा रहा है. यही नहीं सोते वक्त उनके मुंह में गमछा रहता है. डॉक्टरों ने लालू को कम से कम 12 घंटे मास्क लगाने को बोला है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि उनकी उम्र अधिक है और पहले से ही वह कई बीमारियों से पीडित हैं. ऐसे में उनके सेहत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू लंबे समय से यहां रह रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व तक रिम्स के गलियारे में दरबार सजाते वे अक्सर नजर आ जाते थे, लेकिन अब सब बंद है. वार्ड में लालू प्रसाद यादव की देखभाल कर रहे उनके पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि 10 दिनों से लालू प्रसाद यादव अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं. पेइंग वार्ड में ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. वे पहले से ही किडनी समेत 14 अलग-अलग तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें लेकर डॉक्टर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं. इसलिए उन्हें बाहर निकलने से पूर्णत: मना कर दिया गया है.

यहां उल्लेखनीय है कि रिम्स के जिस भवन में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है, उसी भवन के पहले तल्ले में लालू प्रसाद यदव भी हैं. वैसे उनकी सेहत में किसी तरह का और कोई खास उतार-चढाव नहीं देखा जा रहा है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन अधिक समय से कमरे में बंद रहने के कारण थोडा परेशान और टेंशन में है. हालांकि विशेष सावधानी बरती जा रही है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को करीब 15 बीमारी है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. वैसे लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने के बाद रिम्स में इलाज करा रहे हों, लेकिन उन्हें भी कोरोना वायरस के बढते खतरे का आभास है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि जो घर से बाहर निकलेगा, उसे टोकना होगा. कोरोना को रोकना है, तो अपने कदमों को रोकना होगा. उन्होंने अंत में लिखा - बिना किंतु-परंतु घर में आराम करो ना.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान