झारखंड : व्यवसायी के घर में हुई लूट के मामले में छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 5, 2021 23:50 IST2021-12-05T23:50:45+5:302021-12-05T23:50:45+5:30

Jharkhand: Six arrested in case of robbery in businessman's house | झारखंड : व्यवसायी के घर में हुई लूट के मामले में छह गिरफ्तार

झारखंड : व्यवसायी के घर में हुई लूट के मामले में छह गिरफ्तार

गिरिडीह, पांच दिसंबर झारखंड में गिरिडीह जिले की नगर थाना पुलिस ने शहर के एक बड़े व्यवसायी उत्तम गुप्ता के घर से 17 नवबंर की रात लूटे गए सामान में से जेवरात, लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और गाड़ी बरामद कर ली है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मामले में छह आरोपियों को धनबाद, गिरिडीह एवं पांकी पलामू से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों से लूटे गए जेवरात , लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल और गाड़ी बरामद कर ली गई है।राणा ने बताया मामले की जांच के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में 70 अपराधियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Six arrested in case of robbery in businessman's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे