गिरिडीह (झारखंड), पांच अगस्त जिले के सरिया थाना क्षेत्र निवासी एक प्रतिष्ठित दन्त चिकित्सक फियाजुल हक की 20 वर्षीया बेटी फैजी हक ने नीट परीक्षा में लगातार दो बार असफल रहने के कारण दुखी होकर बृहस्पतिवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में लगातार दो बार असफल होने के कारण फैजी बहुत दुखी थी। उसने आज अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि फैजी ने अपने सुसायड नोट में परीक्षा तैयारी में लगने वाला माता-पिता का धन बर्बाद होने की बात कही है।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।