जमशेदपुरः पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल, उसकी बेटी समेत मां की मिली लाश, पुलिस महकमे में मची खलबली

By अनिल शर्मा | Published: July 22, 2022 10:51 AM2022-07-22T10:51:34+5:302022-07-22T11:21:25+5:30

 जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि फ्लैट में एक लेडी कांस्टेबल अपनी मां और बेटी के साथ रहती थी। पिछले 2 दिनों से किसी ने उन्हें नहीं देखा था।

jharkhand People in shock after recovery of three bodies at Jamshedpur police lines | जमशेदपुरः पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल, उसकी बेटी समेत मां की मिली लाश, पुलिस महकमे में मची खलबली

जमशेदपुरः पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल, उसकी बेटी समेत मां की मिली लाश, पुलिस महकमे में मची खलबली

Highlightsमहिला कॉन्स्टेबल अपनी नाबालिग बेटी और मां के साथ रह रही थी पुलिस के मुताबिक 2 दिनों से कांस्टेबल घर से बाहर नहीं निकली थीशवों पर चोट के निशान और बाहर से दरवाजा बंद पाए जाने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है

जमशेदपुर:  गोलमुरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर के स्टाफ क्वार्टर में 3 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इलाके में खलबली मच गई है। घर में से एक महिला कॉन्स्टेबल, उसकी मां और बेटी की लाशें मिली हैं।

 जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि फ्लैट में एक लेडी कांस्टेबल अपनी मां और बेटी के साथ रहती थी। पिछले 2 दिनों से किसी ने उन्हें नहीं देखा था। प्रभात कुमार ने कहा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद था। जब उसे खोला गया तो देखा गया कि अंदर तीनों के मृत शरीर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि  इलाके से दुर्गंध आने पर मोहल्ले के लोगों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद मकान को तोड़कर महिला आरक्षक सविता रानी हेमब्रोम, उसकी नाबालिग बेटी और मां लखिया हेमब्रोम के शव बरामद किए।

पुसिस ने घर में से बरामद तीनों शवों को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। एसएसपी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर डेरा डाले हुए है।

उन्होंने बताया कि 2 दिनों से कांस्टेबल घर से बाहर नहीं निकली थीं। घर बाहर से बंद था। इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि किसी ने तीनों की हत्या कर दी है। एसएसपी ने कहा कि शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान पाए गए हैं उससे हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Web Title: jharkhand People in shock after recovery of three bodies at Jamshedpur police lines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे