झारखंडनक्सली एक बड़े हमले की तैयारी में थे. इसके लिए नक्सलियों ने राज्य के विभिन्न इलाकों में लैंड माइंस लगाई हुई थी. लेकिन इंटेलिजेंस से मिली सूचने के बाद पुलिस ने बड़े स्तर पर एक्शन लिया और अब तक 14 लैंड माइंस का निस्तारण कर दिया है.
इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी एम तमिल वनन ने मीडिया से कहा कि, हमें सूचना मिली थी कि बोदाम थाना क्षेत्र के दलमा पर्वत पर नक्सलियों ने लैंड माइंस लगा रखी है. हमें 14 लैंड माइंस मिले और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने उनका निस्तारण किया. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
गौरतलब है कि एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दलमा पहाड़ी इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. वहीं लैंडमाइंस बरामद होने के बाद पुलिस का सर्च अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. पुलिस स्थानीय गांव वालों की भी मदद ले रही है.
घटना स्थर पर झारखंड पुलिस के आलाअधिकारी मौजूद हैं. एसएसपी ने कहा कि लैंडमाइंस और सड़क पर बिछाए गए तार को देखकर लग रहा है कि नक्सलियों ने करीब 6 महीने पहले यहां इसे बिछाया होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलमा पहाड़ी से सटे पटमदा और बोड़ाम के इलाकी में नक्सली काफी एक्टिव हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे पहाड़ी इलाके में नक्सली एक्टिव हैं. ये इलाका बंगाल की बार्डर से सटा हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में वांटेड नक्सली रामदास मार्डी उर्फ सचिन और असीम मंडल उर्फ आकाश का ग्रुप एक्टिव है.