Jharkhand Ki Taja Khabar: जमशेदपुर में कोरोना ने दी दस्तक, आज तीन नये मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 165

By एस पी सिन्हा | Updated: May 12, 2020 19:25 IST2020-05-12T19:25:41+5:302020-05-12T19:25:41+5:30

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है. राज्य में 84 एक्टिव मामले हैं, जबकि 78 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Jharkhand Ki Taja Khabar Corona knocked in Jamshedpur, 165 corona infected in the state after the arrival of three new patients today | Jharkhand Ki Taja Khabar: जमशेदपुर में कोरोना ने दी दस्तक, आज तीन नये मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 165

Jharkhand Ki Taja Khabar: जमशेदपुर में कोरोना ने दी दस्तक, आज तीन नये मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 165

Highlightsइस संक्रमित मरीज के साथ ही गिरिडीह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. चाकुलिया के दोनों छात्र 4 दिन पहले कोलकाता से अपने घर लौटे हैं. 

रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में से दो और गिरिडीह से कोरोनावायरस के नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है. राज्य में 84 एक्टिव मामले हैं, जबकि 78 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के 24 जिलों में से कुल 14 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

राज्य में पहली बार कोल्हान प्रमंडल में कोरोना ने दस्तक दी है. पिछले 42 दिनों से यहां एक भी कोरोना का केस नहीं था. वहीं, गिरिडीह में आज फिर एक कोरोना मरीज मिला है. यहां गांडेय के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर को संक्रमित पाया गया. वह दो दिन पहले ही सूरत से अपने घर लौटा है. 

सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है. इस संक्रमित मरीज के साथ ही गिरिडीह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. इससे पहले आज सुबह कोल्हान में कोरोना ने दस्तक दी थी. चाकुलिया से 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. दोनों कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल की बताई गई. दोनों ही मरीज वापसी के बाद से क्वारेंटाइन में थे. चाकुलिया के दोनों छात्र 4 दिन पहले कोलकाता से अपने घर लौटे हैं. 

एमजीएम, जमशेदपुर ने कोरोना संदिग्‍धों की सैंपल जांच के क्रम में चाकुलिया के दोनों छात्रों की कोरोना संक्रमितों के रूप में पहचान की है. जबकि गिरिडीह के प्रवासी मजदूर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पीएमसीएच, धनबाद ने की है. 

पूर्वी सिंहभूम के डीसी रविशंकर शुक्‍ला ने दोनों छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. फिलहाल इन्‍हें कोविड अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनके परिवार के सदस्‍यों को भी क्‍वारंटाइन किया गया है. इनके सैंपल की भी जांच की जा रही है. जिले में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना पर काबू पाने में आप सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें. अपने घरों से बाहर अनावश्यक ना निकलें. मास्क का प्रयोग जरूर करें. नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इस दौरान यहां- वहां नहीं थूकें.

Web Title: Jharkhand Ki Taja Khabar Corona knocked in Jamshedpur, 165 corona infected in the state after the arrival of three new patients today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे