Jharkhand Ki Taja Khabar: झारखंड में कोरोना वायरस के 7 नए मामले आये सामने, कुल मामले हुए 24
By भाषा | Updated: April 14, 2020 05:21 IST2020-04-14T05:21:44+5:302020-04-14T05:21:44+5:30
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) निदेशक डॉ डी. के. सिंह ने कहा कि रांची शहर के हिंदपीरी इलाके के तीन लोग सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
रांची: झारखंड के तीन जिलों से 24 घंटे में कोरोना वायरस के सात और मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 24 हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 के सात नये मामले राज्य के तीन जिलों रांची, बोकारो और गिरिडीह जिलों से आए हैं।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) निदेशक डॉ डी के सिंह ने कहा कि रांची शहर के हिंदपीरी इलाके के तीन लोग सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। उन्होंने कहा कि गिरिडीह और बोकारो से भी एक- एक व्यक्ति संक्रमित पाये गए।
इससे पहले, बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा था कि दो पुरुषों, क्रमश: 68 वर्ष और 45 वर्ष रविवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। उन्होंने कहा कि वे बोकारो जिले के रहने वाले हैं और उस 72 वर्षीय व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जिसकी आठ अप्रैल को कोविड-19 से मौत हो गई थी।
इसके अलावा, बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज घोषणा की कि लॉकडाउन को बढ़ाने के मामले में वह केंद्र सरकार के निर्णय के साथ चलेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने राज्य में लाॅक डाउन को आगे बढ़ाने पर केन्द्र से कदमताल करने की ओर स्पष्ट संकेत करते हुए कहा, ‘‘यह सभी राज्यों की सामूहिक जिम्मेवारी है। लॉकडाउन लागू करना और इसे खोलना भी चुनौती है, लेकिन इसे बढ़ाने के मामले में हम केंद्र के निर्णय के साथ ही चलेंगे।’’